नई दिल्ली : देश की मशहूर बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु के साथ फ्लाइट में बदसलूकी का मामला सामने आया है. खुद पीवी सिंधु ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है. सिंधु के साथ ये घटना मुंबई की यात्रा के दौरान घटी. उन्होंने शनिवार को इस बात को शेयर किया. रियो ओलिंपिक में सिल्वर मैडल जीतने वाली सिंधु ने इस मुद्दे को उठाते हुए लिखा, मैं क्षमा चाहती हूं, लेकिन मेरी मुंबई की ये यात्रा बहुत बुरी रही.
सिंधु ने लिखा, मैं जब 6E 608 फ्लाइट से मुंबई की यात्रा पर थी तो Ground staff (skipper) का व्यवहार मेरे प्रति बहुत ही बुरा और खराब था. सिंधु ने अपनी पोस्ट में बदतमीजी करने वाले शख्स का नाम अजितेश बताया है.
सिंधु ने लिखा, उस मेंबर को फ्लाइट की एयर होस्टेस आशिमा ने समझाने की भी कोशिश की. एयर होस्टेस ने उससे कहा कि वह अपना व्यवहार पैसेंजर खास कर मेरे साथ सही तरीके से पेश आए तो उसने उसके साथ भी वैसा ही व्यवहार किया. मैं ये देखकर देखकर दंग रह गई.
मैं ये कहना चाहती हूं कि अगर इस तरह के कर्मचारी इतनी प्रतिष्ठित एयरलाइंस में काम करेंगे तो ये एयरलाइन अपनी प्रतिष्ठा को मिट्टी में मिला लेगी. सिंधु ने इस घटना को लेकर एक के बाद एक तीन ट्वीट शेयर किए. सिंधु ने एयरलाइन को संबाेधित करते हुए लिखा कि आप प्लीेज मिस आशिमा से पूछिए वह पूरे मामले की जानकारी आपको विस्तार से देंगीं. दुनिया में इस समय बैडमिंटन में पीवी सिंधु नंबर दो खिलाड़ी हैं.
वैसे किसी स्पोर्ट्स पर्सन के साथ इस तरह के व्यवहार का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया के शीर्ष स्पिनर रहे हरभजन सिंह भी ब्रिटिश एयरवेज और जेट एयरवेज के कर्मचारियों पर बदसलूकी का आरोप लगा चुके हैं. हालांकि सिंधु से जुड़े इस पूरे मामले पर एयरलाइन की ओर से कुछ भी साफ नहीं किया गया है.