नई दिल्लीः टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो इन दिनों लोगों की पहली पसंद बनी है, जिसकी वजह है कि कंपनी ग्राहकों को बड़े-बड़े ऑफर्स देती रहती है। दूसरी ओर एक रिपोर्ट के मुताबकि रिलायंस जियो ने एक और कीर्तिमान हासिल किया है। 4G इंटरनेट डाउनलोड स्पीड के मामले में रिलायंस जियो ने दूसरी सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। ट्राई के लेटेस्ट डेटा के अनुसार जून के महीने में रिलायंस जियो को औसत डाउनलोड स्पीड 16.5 Mbps रही। वहीं, अपलोड स्पीड के मामले में वोडाफोन और आइडिया का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा।
अपलोड स्पीड में वोडाफोन-आइडिया नंबर 1
अपलोड स्पीड की बात करें तो वोडाफोन-आइडिया इसमें सबसे आगे रहे। जून में वोडाफोन-आइडिया की अपलोज स्पीड 6.2 Mbps रही। वहीं, जियो और एयरटेल 3.4 Mbps की अपलोड स्पीड ही ऑफर कर पाए।
डाउनलोड स्पीड में दूसरे नंबर पर आइडिया
ट्राई की MySpeed पोर्टल में जियो के बाद डाउनलोड स्पीड में आइडिया को जगह दी गई। जून में आइडिया यूजर्स को 8 Mbps की डाउनलोड स्पीड मिली। वहीं, वोडाफोन और एयरटेल की ऐवरेज डाउनलोड स्पीड क्रमश: 7.5 Mbps और 7.2 Mbps रही।
इन महीनों में घट गई थी स्पीड
टेलिकॉम कंपनियों की नेटवर्क स्पीड में जून के महीने में बढ़त देखी गई है। यह मार्च और अप्रैल के बीच थोड़ी घट गई थी। लॉकडाउन के दौरान जियो की डाउनलोड स्पीड घटकर 13.3 Mbps, वोडाफोन की 5.6 Mbps, एयरटेल की 5.5 Mbps और आइडिया की 5.1 Mbps हो गई थी।
अच्छी स्पीड से बढ़ता है इंटरनेट ब्राउजिंग का मजा
अच्छी डाउनलोड स्पीड होने से रिसीव किए गए मेसेज, फोटो, विडियो ऐक्सेस करने में आसानी होती हैच। साथ ही ऑनलाइन विडियो कॉन्टेंट भी देखने में परेशानी नहीं होती। वहीं, अपलोड स्पीड अगर अच्छी है तो आपको अपने डिवाइस से कॉन्टेंट अपलोड या आगे फॉरवर्ड करने में ज्यादा वक्त नहीं खर्च करना पडे़गा।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें