ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज और कॉमेंटेटर डीन जोंस का मानना है कि आईपीएल के 13वें सीजन में महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शन टीम इंडिया में उनकी वापसी को लेकर काफी मायने रखता है.
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज और कॉमेंटेटर डीन जोंस का मानना है कि आईपीएल के 13वें सीजन में महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शन टीम इंडिया में उनकी वापसी को लेकर काफी मायने रखता है. उन्होंने कहा कि धोनी यदि सितंबर में शुरू हो रहे आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो टीम इंडिया में उनकी वापसी हो सकती है. जोंस ने साथ ही यह भी कहा कि कोविड-19 के कारण मिला ब्रेक पूर्व कप्तान के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
जोंस ने एक अंग्रेजी अखबार से कहा, “इस समय तो ऐसा लग रहा है कि भारतीय चयनकर्ता ऋषभ पंत और लोकेश राहुल के साथ हैं. अगर धोनी आईपीएल में अच्छा करते हैं तो वह टीम में आ सकते हैं लेकिन आईपीएल में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है तो उनके लिए दरवाजे निश्चित तौर पर बंद हो जाएंगे. उन्होंने हालांकि दरवाजे खुले रखे हैं. यह ब्रेक उनके लिए अच्छा हो सकता है. उनका अच्छा ब्रेक मिला है, और अगर वह वापसी करना चाहते हैं तो यह ब्रेक अच्छा है, विश्वास कीजिए जैसे आपकी उम्र बढ़ती जाती है आपके लिए वापसी करना मुश्किल हो जाता है.”
धोनी ने आखिरी बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम पिछले साल खेले गए विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ रखा था. तब से वह आराम के नाम पर टीम से बाहर हैं. टीम के कोच रवि शास्त्री ने पहले कहा था कि धोनी का टी-20 विश्व कप टीम में चयन आईपीएल पर निर्भर करेगा. कोविड-19 के कारण हालांकि आईपीएल को अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिया गया और इसी कारण इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 विश्व कप भी स्थगित कर दिया गया है.
जोंस ने कहा, “धोनी निश्चित तौर पर सुपरस्टार हैं. वह महान हैं. महान खिलाड़ियों के साथ मुझे हमेशा यह लगता है कि उन्हें वो करने देने चाहिए जो वे चाहते हैं. इस समय टीम राहुल और पंत के साथ है लेकिन भारत की इस समय की सबसे बड़ी समस्या फिनिशर की है. आपके पास फिनिशर कौन है? हार्दिक पांड्या, हां, लेकिन संतुलन देखिए कौन है कौन नहीं है.”
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें