राजस्थान में सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं। विधानसभा में बहुमत की लड़ाई कोर्ट में लड़ी जा रही है। इस बीच राजस्थान के छह बसपा विधायकों के कांग्रेस पार्टी के साथ विलय के खिलाफ भाजपा द्वारा याचिका दायर करने की मांग की गई थी। ऐसे में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने इस याचिका में पार्टी बनने के लिए राजस्थान हाईकोर्ट का रुख किया है।
आपको बता दें कि बीएसपी के सभी छह विधायकों ने बीते साल कांग्रेस का दामन थाम लिया था। सिंतबर महीने में बीएसपी के सभी छह विधायकों ने स्पीकर सीपी जोशी को पत्र लिखकर बीएसपी विधायक दल को कांग्रेस में विलय को मंजूरी देने के आवेदन दिया था। उसे स्वीकार भी कर लिया गया था।
विधायकों के दलबदल से नाराज बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अशोक गहलोत पर तीखे हमले किए थे। हालांकि बीएसपी गहलोत सरकार का समर्थन कर रही थी। आपको बता दें कि दस साल में यह दूसरी घटना थी, जब अशोक गहलोत ने बीएसपी के सभी विधायकों को कांग्रेस में मिला लिया था।
बीएसपी के सभी छह विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के बाद कांग्रेस ने बहुमत के लिए जरूरी 101 के आंकड़े को पार कर लिया था। गहलोत सरकार को 13 में से 12 निर्दलीय विधायकों और पांच अन्य विधायकों का भी समर्थन मिला था।
Lt Gov GC Murmu today inaugurated Ropeway Service from Bahu Fort Temple to Mahamaya. The ropeway will boost pilgrimage tourism in Jammu as it connects 3 temples-Jamvant Gufa Peerkho, Mahamaya Temple & Bahu Fort Temple: Dept of Info & PR, J&K pic.twitter.com/4oeXLwod3T
— ANI (@ANI) July 27, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें