डोनाल्ड ट्रंप के एशिया दौरे का शेड्यूल बढ़ा, फिलीपींस में रहेंगे एक और दिन

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पूर्व एशिया सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए वह फिलीपींस की अपनी यात्रा एक दिन बढ़ाएंगे. पूर्व एशिया सम्मेलन आसियान और उसके आठ साझेदारों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक है. शुरू में इसमें अमेरिका का प्रतिनिधित्व अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन करने वाले थे. फिलीपींस में यह महत्वपूर्ण सम्मेलन 14 नवम्बर को होना है.

ट्रंप ने इसकी घोषणा संवाददाताओं से व्हाइट हाउस के लॉन में मैरीन वन में सवार होने से पहले कही. वह करीब दो सप्ताह की एशिया यात्रा पर रवाना हुए. इस दौरान वह जापान, दक्षिण कोरिया, चीन, वियतनाम और फिलीपींस में रुकेंगे.

 

तीन से 14 नवम्बर तक की डोनाल्ड ट्रंप की यह यात्रा न केवल उनकी अभी तक की सबसे लंबी विदेश यात्रा है बल्कि चौथाई सदी से अधिक समय में किसी अमेरिकी राष्ट्रपति की सबसे लंबी एशिया यात्रा भी है. डोनाल्ड ट्रंप गत 25 वर्षों में दक्षिण कोरिया की राजकीय यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे.

चीन के विदेश उपमंत्री झेंग जेगुआंग ने शुक्रवार (3 नवंबर) को कहा कि चीन और अमेरिका यह सुनिश्चित करने की कोशिश रहे हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चीन यात्रा ऐतिहासिक रुप से सफल हो. ट्रंप 8-10 नवंबर को चीन की राजकीय यात्रा पर होंगे. वह सत्तारुढ़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 19 वीं कांग्रेस के बाद चीन की यात्रा करने वाले पहले राष्ट्राध्यक्ष बनेंगे. उन्नीसवीं कांग्रेस ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के दूसरे कार्यकाल पर मुहर लगायी थी जिन्हें हाल के वर्षो में चीन का सबसे प्रभावशाली नेता समझा जाता है.

सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के अनुसार झेंग ने कहा कि राष्ट्रपति शी ट्रंप की अगवानी करेंगे. अप्रैल में अमेरिका यात्रा के दौरान शी का अमेरिकी राष्ट्रपति ने शानदार स्वागत किया था. झेंग ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘शानदार स्वागत, औपचारिक वार्ता के अलावा दोनों राष्ट्रपति अनौपचारिक संवाद भी करेंगे.’’ उन्होंने कहा कि दोनों नेता परस्पर चिंता के बड़े मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे, कारोबारी समुदाय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और संवाददाता सम्मेलन करेंगे.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts