लंदन: गलत सूचना देने पर ब्रिटिश सांसदों ने ट्विटर से मांगी विस्तृत जानकारी

लंदन: गलत खबरों एवं ब्रिटेन की राजनीति पर इसके प्रभाव की जांच कर रही हाउस ऑफ कॉमन्स समिति ने ट्विटर से रूसी लिंक वाले अकाउंटों की विस्तृत जानकारी मांगी है. कुछ दिन पहले समिति ने फेसबुक से भी इसी तरह का अनुरोध किया था. डिजिटल, संस्कृति, मीडिया एवं खेल समिति के अध्यक्ष डेमियन कोलिंस ने दिग्गज इंटरनेट कंपनी द्वारा अमेरिकी कांग्रेस को उपलब्ध कराये गये उन साक्ष्यों पर गौर किया, जिनमें कंपनी ने अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के दौरान हस्तक्षेप के उद्देश्य से की गयी रूस समर्थित सामग्री का जिक्र किया था. उन्होंने कहा कि बाद में यह भी पता चला कि पोस्ट की गयी कुछ सामग्री का संबंध ब्रिटेन की राजनीति से भी था.

 

ब्रिटेन की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में किसी विदेशी तत्व का कोई दखल स्पष्ट तौर पर एक गंभीर मामला है. उन्होंने इंटरनेट रिसर्च एजेंसी से जुड़े अकाउंट और इसके (ट्विटर) द्वारा हटाये गये अन्य रूसी लिंक वाले अकाउंटों की सूची तथा ब्रिटेन से संबद्ध ऐसे अकाउंट से किये गये किसी भी पोस्ट का ब्योरा मांगा. कोलिंस ने यह सूचना नवंबर के अंत तक देने को कहा.

 

सांसद ने फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग से पिछले महीने ऐसे किसी विज्ञापन या पेज से संबंधित विस्तृत जानकारी मांगी थी जिसके लिये या तो रूसी लिंक वाले अकाउंटों ने भुगतान किया था या उन्हें बनाया था. कोलिंस ने कहा कि उनकी योजना है कि वह अगले साल की शुरुआत में वाशिंगटन स्थित ब्रिटिश दूतावास में बैठक करें, जिसका उद्देश्य सोशल मीडिया प्रमुखों को समिति के समक्ष बुलाना होगा.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts