क्या देश में कोरोना का संक्रमण का फैलाव अब कम होने लगा है। क्या कोरोना का पीक निकल चुका है? ये ऐसे प्रश्न हैं जिनका सरकार की तरफ से तो कोई जवाब नहीं आया है लेकिन विशेषज्ञों को ऐसा लगता है। कोरोना नमूनों के पॉजिटिव होने की दर में कमी आना इसका एक ठोस आधार है। लेकिन काफी कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि आने वाले दिनों में भी यह रुझान जारी रहता है या नहीं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर के आंकड़ों के विश्लेषण से साफ होता है कि कोरोना पॉजिटिववटी रेट घटा है। बीते चौबीस घंटों के दौरान कुल 528082 टेस्ट किए गए हैं। इस दौरान कुल 47704 नमूने पॉजिटिव निकले हैं। यह करीब नौ फीसदी के करीब है।
24 जुलाई को रिकॉर्ड 14 फीसदी नमूने पॉजिटिव
बीते 24 जुलाई को रिकॉर्ड 14 फीसदी नमूने पॉजिटिव निकले थे। उसके बाद इसमें कमी आई। 27 जुलाई को करीब दस फीसदी नमूने पॉजिटिव आए थे। अब इसमें और कमी आई है। जुलाई में यह सबसे कम दर है। इससे पूर्व 26 जून को नमूनों के पॉजिटिव आने की दर आठ फीसदी के करीब दर्ज की गई थी।
जुलाई में कोरोना के टेस्ट तेजी से बढ़े हैं। रोज इजाफा हो रहा है। शुरू में टेस्ट बढ़ने के साथ पॉजीटिविटी रेट भी बढ़ रहा था। लेकिन अब चार दिनों से इसमें गिरावट का ट्रेंड है।
वर्धमान महावीर मेडिकल कालेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के निदेशक प्रोफेसर जुगल किशोर ने कहा कि यह ट्रेंड अगर आगे भी बना रहता है तो यह मान लिया जाएगा कि देश में कोरोना का पीक निकल चुका है। साथ ही पॉजीटिविटी रेट घटने से यह भी साफ है कि बीमारी का फैलाव कम होने लगा है।
उन्होंने कहा कि संक्रमण कम होने का असर आने वाले दिनों में वास्तविक संख्या पर भी पड़ेगा। कोरोना के पॉजीटिव होने वालों की संख्या में भी कमी आएगी।
Gujarat: Vaidehi Vekariya & Radhika Lakhani, std 10th students from Surat have discovered an asteroid which is named HLV2514. Vaidehi says, "We discovered this object as a part of All India Asteroid Search Campaign. It is presently near Mars&is expected to cross earth in future" pic.twitter.com/lKFspTih3i
— ANI (@ANI) July 29, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें