सुशांत सिंह सुसाइड केस में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में मंगलवार को अभिनेता के पिता की ओर से पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आईपीसी की धारा 340, 342, 380, 406, 420, 306 के तहत अभिनेता की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती के खिलाफ ये प्राथमिकी दर्ज की गई है। सुशांत के पांच दोस्तों को भी कथित तौर पर ‘आत्महत्या, धोखाधड़ी और साजिश रचने’ के लिए आरोपी बनाया गया है। अपनी एफआईआर में सुशांत के पिता ने रिया पर षड़यंत्र रचने, उससे पैसे लेने और आत्महत्या के लिए बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। मामले में मुंबई पुलिस द्वारा रिया चक्रवर्ती से लगभग 20 दिन पहले पूछताछ की गई थी।

धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता का बयान

धर्मा प्रोडक्शन के सीइओ अपूर्व मेहता के मुम्बई पुलिस को दिए गए बयान के मुताबिक सुशान्त और धर्मा प्रोडक्शन के बीच कोई विवाद नहीं हुआ था। ड्राइव फिल्म साल 2017 में फ्लोर पर गई थी, लेकिन फिल्म डेढ़- दो साल के करीब डिले हुई। उसकी वजह थी कि फिल्म में वीएफएक्स का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया गया है। जिसे पूरा करना बहुत जरूरी है। इसके अलावा फिल्म में कुछ पैचवर्क और रिशूट का भी काम बचा था और इस शूट के लिए सही वक्त टीम के डिसीजन पर था इसलिए फिल्म डिले हुई। अपूर्व मेहता के बयान के मुताबिक फ़िल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करने का फैसला कमर्शियल डिसीजन था जिसे लेकर सुशान्त से कभी कोई विवाद नहीं था।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts