नई दिल्ली : देश में कोरोना का कोहराम बदस्तूर जारी है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है। हर रोज मरीजों की बढ़ती संख्या परेशान करने वाली हैं। देश में आज कोरोना (Coronavirus Update) संक्रमितों की संख्या में 48,513 बढ़ोतरी हुई है। जबकि पिछले 24 घंटे में 768 लोगों की मौतें हुई है। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 15 लाख के पार पहुंच गया है, वहीं मरने वाले की संख्या 34000 से ज्यादा हो गई है।
भारत में अब कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 15.31 लाख है, पिछले 24 घंटों में #COVID19 से 768 मौतें हुईं।
भारत में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,09,447 है, डिस्चार्ज/विस्थापित मामलों की संख्या 9,88,030 है, कोरोना वायरस से 34,193 मौतें हुई हैं:स्वास्थ्य मंत्रालय pic.twitter.com/gSwFNQoJ8z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2020
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 15,31,669 है, जिसमें 34,193 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी देश में 5,09,447 एक्टिव केस हैं। वहीं, ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 9,88,029 हो गया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमितों के 48,513 नए मामले सामने आए। जबकि 768 लोगों की मौतें हुई। इससे पहले मंगलवार को देश में कोरोना संक्रमितों के 47,704 नए मामले सामने आए थे। जबकि 654 लोगों की मौतें हुई थी।
28 जुलाई तक COVID19 के कुल 1,77,43,740 सैंपलों की टेस्टिंग हो चुकी है, जिसमें 4,08,855 सैंपलों का टेस्ट कल यानी मंगलवार को किया गया। इस बात की जानकारी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने दी है।
सोमवार को देश में कोरोना संक्रमितों के रिकॉर्ड 49,931 नए मामले सामने आए थे। जबकि 708 लोगों की मौतें हुई थी। वहीं रविवार को देश में कोरोना संक्रमितों के 48,661 नए मामले सामने आए थे। जबकि 705 लोगों की मौतें हुई थी। शनिवार को देश में कोरोना संक्रमितों के 48,916 नए मामले सामने आए थे। जबकि 757 लोगों की मौतें हुई थी। वहीं शुक्रवार को देश में कोरोना संक्रमितों के रिकॉर्ड 49,130 नए मामले सामने आए थे। जबकि 740 लोगों की मौतें हुई थी। गुरुवार को देश में कोरोना के 45,720 नए मामले सामने आए थे जबकि 1129 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं बुधवार को देश में कोरोना के 37,724 नए मामले सामने आए थे जबकि 548 लोगों की मौत हो गई थी।
आपको बता दें कि चीनी वायरस कोरोना से भारत समेत दुनियाभर के 200 से ज्यादा देशों में हाहाकार मचा है। दुनियाभर में कोरोनावारस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा एक करोड़ 66 लाख के पार पहुंच गया है। जबकि मृतकों की संख्या भी 6 लाख से 59 हजार ज्यादा हो गई है। वहीं ठीक होने वालों का आंकड़ा 97 लाख के पार पहुंच चुका है। अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में तीसरे पायदान पर है। जबकि चौथे पायदान पर रूस है। पिछले कुछ दिनों में लगातार बड़ी संख्या में COVID-19 के मामले आने के कारण भारत में रूस से ज्यादा मामले हो गए हैं।
PM @narendramodi and PM of Mauritius Pravind Jugnauth will jointly inaugurate new Supreme Court building of #Mauritius tomorrow through video-conference https://t.co/ABxRjEARiD pic.twitter.com/H2nG7fUbtp
— DD News (@DDNewslive) July 29, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें