राफेल लड़ाकू विमान का इंतजार कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है. राफेल के भारत पहुंचने का काउंटकाउन शुरू हो गया है. 5 अत्याधुनिक राफेल लड़ाकू विमान( Rafale Fighter Jet) करीब 11 बजे संयुक्त अरब अमीरात के अल दफरा से उड़ान भरेंगे और दोपहर दो बजे के करीब
अंबाला: राफेल लड़ाकू विमान का इंतजार कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है. राफेल के भारत पहुंचने का काउंटकाउन खत्म होने वाला है. 5 अत्याधुनिक राफेल लड़ाकू विमान( Rafale fighter jet) करीब भारतीय सीमा में दाखिल हो गए हैं. अब से कुछ ही देर में यह अंबाला एयरबेस पहुंचेंगे. जानकारी के मुताबिक दोपहर दो बजे के करीब अंबाला (Ambala) एयरबेस पहुंच जाएंगे. इनके स्वागत के लिए भारत ने पूरी तैयारी कर ली है. राफेल विमानों की लैंडिंग के लिए एक बैक बेस भी तैयार है. अंबाला और उसके आसपास में यदि मौसम अनुकूल नहीं रहता है तो फिर इन लड़ाकू राफेल जेट्स की लैंडिंग जोधपुर एयरबेस पर होगी. करीब 7000 किमी की यात्रा पूरी कर 5 राफेल विमान आज अंबाला स्थित एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे.
#HEAR: Indian #Rafale contingent establishes contact with Indian Navy warship INS Kolkata deployed in Western Arabian Sea. pic.twitter.com/NOnzKOo2fa
— ANI (@ANI) July 29, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें