नवाज को सता रहा है पार्टी में ‘गुटबाजी’ का खौफ, पीएमएल-एन के नेताओं से की मुलाकात

लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शनिवार (4 नवंबर) को पीएमएल-एन के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की और सत्तारूढ़ पार्टी के अंदर गुटबाजी रोकने की रणनीति पर चर्चा की. अपने शीर्ष नेताओं के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) वर्तमान में राजनीतिक अनिश्चितता से जूझ रही है. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने खबर दी है कि ऐसी चर्चा है कि सरकार एक विवादास्पद संवैधानिक संशोधन विधेयक पर नेशनल एसेंबली में वोटिंग कराना चाहती है जिसमें सुप्रीम कोर्ट द्वारा किसी मामले का स्वत: संज्ञान लेकर दिए गए फैसले के खिलाफ अपील का अधिकार प्रस्तावित है.

पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) ने इस पहल का जोरदार विरोध करते हुए इसे शरीफ पर दबाव कम करने का कदम बताया है. अखबार ने खबर दी है कि शरीफ ने नेशनल एसेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक, रेल मंत्री ख्वाजा साद रफीक और चौधरी मुनीर के साथ अपने आवास पर बैठक की और पार्टी के अंदर गुटबाजी की खबरों पर चिंता जताई. बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने फैसला किया कि 2018 के आम चुनावों के लिए व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा और इसकी शुरुआत 12 नवम्बर को एबटाबाद में एक रैली से की जाएगी.

नवाज शरीफ ने कहा, पाकिस्तान लौटने के लिए सत्ता प्रतिष्ठान से नहीं किया कोई समझौता

वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने देश लौटने के लिए सत्ता से जुड़े किसी ताकतवर प्रतिष्ठान से कोई समझौता होने से इंकार किया है. लंदन से वृहस्पतिवार को लौटे शरीफ (67) को अदालती मामलों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने देश में टेक्नोक्रैट सरकार की संभावना से इंकार किया. वह गले के कैंसर से जूझ रही अपनी पत्नी कुलसुम नवाज से मिलने पिछले महीने लंदन गए थे. उन्होंने अघोषित आय को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोग्य ठहराए जाने के बाद जुलाई में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts