चीनी वायरस कोरोना (Coronavirus) यानी कोविड 19 (Covid 19) के संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए देश में 24 मार्च से जारी लॉकडाउन (Lockdown) का आज 131वां दिन है। वहीं देश में जारी अनलॉक-3.0 (Unlock 3.0) का आज चौथा दिन है। अनलॉक-1.0, अनलॉक-2.0 और अनलॉक-3.0 के तहत देश में शर्तों के साथ होटल, मॉल, धार्मिक स्थल समेत कई सार्वजनिक जगह भी खुल चुके हैं। इन सब उपायों से जन जीवन और अर्थव्यवस्था तो पटरी पर लौटने लगी है। लेकिन इन सबके बीच देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रहा है।
उत्तर प्रदेश: अयोध्या में कल(5 अगस्त) होने वाले राम मंदिर के भूमिपूजन से पहले शहर में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है। pic.twitter.com/DENgWB8BI9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2020
कोरोना का कहर देश में लगातार जारी है। हर रोज मरीजों की बढ़ती संख्या परेशान करने वाली हैं। देश में अबतक 18.50 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 39000 के करीब पहुंच गया है। अच्छी बात ये है कि देश में अब तक तकरीबन 12.30 लाख लोग ठीक होकर अपने-अपने घरों को पहुंच चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 18,55,746 है, जिसमें 38,938 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 5,86,298 एक्टिव केस हैं। वहीं, ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 12,30,510 हो गया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 52,050 नए मामले सामने आए। जबकि 803 लोगों की मौतें हुई। इससे पहले पिछले दिन यानी सोमवार को देश में कोरोना के 52,972 नए मामले सामने आए। जबकि 771 लोगों की मौतें हुई थी।
वहीं रविवार देश में कोरोना संक्रमितों के 54,736 नए मामले सामने आए थे। जबकि 853 लोगों की मौत हुई थी। वहीं शनिवार को देश में कोरोना संक्रमितों के 57,711 नए मामले सामने आए। जबकि 764 लोगों की मौतें हुई थी। वहीं शुक्रवार को देश में कोरोना संक्रमितों के 55,079 नए मामले सामने आए थे। जबकि 779 लोगों की मौतें हुई थी। गुरुवार को देश में कोरोना संक्रमितों के 52,123 नए मामले सामने आए थे। जबकि 775 लोगों की मौतें हुई थी। बुधवार को देश में कोरोना संक्रमितों के 48,513 नए मामले सामने आए थे। जबकि 768 लोगों की मौतें हुई थी। मंगलवार को देश में कोरोना संक्रमितों के 47,704 नए मामले सामने आए थे। जबकि 654 लोगों की मौतें हुई थी।
आपको बता दें कि चीनी वायरस कोरोना से भारत समेत दुनियाभर के 200 से ज्यादा देशों में हाहाकार मचा है। दुनियाभर में कोरोनावारस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा एक करोड़ 82 लाख के पार पहुंच गया है। जबकि मृतकों की संख्या भी 6 लाख से 92 हजार ज्यादा हो गई है। वहीं ठीक होने वालों का आंकड़ा 1 करोड़ 8 लाख के पार पहुंच चुका है। अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में तीसरे पायदान पर है। जबकि चौथे पायदान पर रूस है। पिछले कुछ दिनों में लगातार बड़ी संख्या में COVID-19 के मामले आने के कारण भारत में रूस से ज्यादा मामले हो गए हैं।
Single-day spike of 52,050 positive cases & 803 deaths in India in the last 24 hours.
India's #COVID19 tally rises to 18,55,746 including 586298 active cases, 1230510 cured/discharged/migrated & 38938 deaths: Health Ministry pic.twitter.com/HVt5wRKeFy
— ANI (@ANI) August 4, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें