पंजाब में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष सुखपाल खेड़ा मुश्किल में फंस गए हैं. उन्हें एक ड्रग्स तस्करी मामले में फाजिल्का कोर्ट ने समन जारी कर दिया है. अब इस मामले को लेकर पंजाब की राजनीति में भूचाल आ गया है.
आम आदमी पार्टी के नेता सुखपाल खेड़ा पर ड्रग्स तस्करों से संबंध रखने का आरोप है. इसी मामले में फाजिल्का कोर्ट ने उन्हें समन जारी कर दिया. अब अदालत में उन्हें अपना पक्ष रखना है. इस मामले से उनके विपक्षियों को हमला करने का मौका मिल गया है.
गौरतलब है कि 2015 में पंजाब पुलिस ने एक ड्रग्स रैकेट पकड़ा था. पकड़े गए तस्करों के पास से कई किलोग्राम हेरोइन, सोने के बिस्किट, हथियार और दो पाकिस्तानी सिम कार्ड भी बरामद हुए थे. पुलिस को जांच में पता चला कि इन तस्करों के साथ सुखपाल खेड़ा के संबंध थे.
पुलिस जांच के मुताबिक सुखपाल खेड़ा लगातार तस्करों के साथ फ़ोन से संपर्क में थे. बाकायदा पंजाब पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट हाई कोर्ट में सबमिट की थी. जिसमें सुखपाल खेड़ा के तस्करों से संपर्क की बात भी कही गई थी.