नई दिल्ली: राममंदिर भूमि पूजन देखकर भावुक हुईं-मोदी की मां हीराबेन

नई दिल्ली: बुधवार का दिन देशवासियों के लिए ऐतिहासिक रहा। वर्षों से जिस दिन की प्रतीक्षा करोड़ों भक्त कर रहे थे, आखिरकार वह दिन आ गया। अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में राम मंदिर का भूमि पूजन किया गया। इस ऐतिहासिक दिन को जिसने भी टीवी पर देखा उत्साहित हो उठा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन भी भक्तिभाव में सराबोर नजर आईं। दूरदर्शन पर भूमिपूजन की कवरेज देखकर उन्होंने दोनों हाथ जोड़ लिए। पीएम मोदी जब भगवान श्रीरामलला विराजमान के दर्शन कर रहे थे, तो उनकी मां हीराबेन भावुक हो गईं। इसके साथ पीएम जब हनुमानगढी मंदिर पहुंचे और साष्टांग प्रणाम किया तो वे भी हाथ जोड़े बैठी रहीं। उनकी टीवी के नीचे श्रीराम दरबार भी नजर आया। उल्लेखनीय है कि हीराबेन के कई खास मौकों पर फोटो नजर आ चुके हैं। 

मोदी ने कहा, हर मन दीपमय है

अयोध्या में राम मंदिर के लिए आधारशिला रखने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मुझे आमंत्रित किया और मुझे इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने का अवसर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरा देश रोमांचित है, हर मन दीपमय है। आज पूरा भारत भावुक है। सदियों का इंतजार आज समाप्त हो रहा है। मैं इसके लिए हृदय पूर्वक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का आभार व्यक्त करता हूं।

पीएम ने कहा, भारत आज भगवान भास्कर के सानिध्य में सरयू के किनारे एक स्वर्णिम अध्याय रच रहा है। आज श्रीराम का यह जयघोष सिर्फ सिया-राम की धरती में ही नहीं सुनाई दे रहा, इसकी गूंज पूरे विश्व में है। सभी देशवासियों को, विश्व में फैले करोड़ों राम भक्तों को आज के इस सुअवसर पर कोटि-कोटि बधाई।’

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे स्वतंत्रता आंदोलन के समय कई-कई पीढ़ियों ने अपना सब कुछ समर्पित कर दिया था। गुलामी के कालखंड में कोई ऐसा समय नहीं था जब आजादी के लिए आंदोलन न चला हो, देश का कोई भूभाग ऐसा नहीं था जहां आजादी के लिए बलिदान न दिया गया हो। उन्होंने कहा, ‘बरसों से टाट और टेंट के नीचे रह रहे हमारे रामलला के लिए अब एक भव्य मंदिर का निर्माण होगा। टूटना और फिर उठ खड़ा होना, सदियों से चल रहे इस व्यतिक्रम से रामजन्मभूमि आज मुक्त हो गई है। पूरा देश रोमांचित है, हर मन दीपमय है। सदियों का इंतजार आज समाप्त हो रहा है।’

 

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts