भारत में कोरोना वायरस संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. पिछले 24 घंटे में देश में 56 हजार से अधिक लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.
घटना में 8 लोगों की मौत हुई है। अन्य मरीज़ों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है। जांच में हमारे सामने जो भी तथ्य आएंगे उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी: राजेंद्र असारी, जेसीपी, सेक्टर 1, अहमदाबाद #गुजरात https://t.co/fGRMVIS5T9 pic.twitter.com/pPhk5gTOfD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2020
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. पिछले 24 घंटे में देश में 56 हजार से अधिक लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसी के साथ देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 20 लाख के करीब पहुंच गया है. जबकि पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना से 904 मरीजों ने जान गंवाई है. जिन्हें मिलाकर अब देश में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 40 हजार के पार पहुंच गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 56,282 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 904 लोगों की मौत हुई है. देश में कोविड 19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 19,64,537 हो घई है. जिसमें से फिलहाल 5,95,501 सक्रिय मामले हैं. जबकि देश में अब तक कोरोना से 40,699 मौतें हो चुकी हैं.
राहत की बात यह है कि अब तक भारत में 13,28,337 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, 5 अगस्त तक टेस्ट किए गए कोरोना वायरस सैंपलों की कुल संख्या 2,21,49,351 है, जिसमें 6,64,949 सैंपलों का टेस्ट कल किया गया.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 56,282 नए मामले सामने आए और 904 मौतें हुईं।
देश में #COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 19,64,537 है जिसमें 5,95,501 सक्रिय मामले, 13,28,337 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 40,699 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय pic.twitter.com/XaYN6jWfY4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें