वाराणसी में लालकृष्ण आडवाणी ने 90 दीप जलाकर 4 दिन पहले मनाया जन्मदिन

नई दिल्लीः देव दीपावली के पावन अवसर पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी शनिवार को धर्म नगरी काशी पहुंचे. इस मौके उनके साथ उनकी बेटी प्रत‍िभा थीं. काशी के खिड़कियां घाट पहुंचकर बीजेपी के संस्थापक ने देव दीपावली का उत्सव मनाया. आपको बता दें कि 8 नवंबर को लाल कृष्ण आडवाणी 90 वर्ष के होने जा रहे है. लेकिन हिंदू माह के मुताबिक आडवाणी का जन्मदिन (8 नवंबर 1927) दीप दिपावली के दिन ही हुआ था. इस लिए 8 नवंबर से चार दिन पहले ही आडवाणी ने कुछ अलग तरह से अपना जन्मदिन मनाया. आडवाणी ने कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही घाट के किनारे 90 दीप प्रज्ज्वलित कर अपना जन्मदिन मनाया .

इस मौके पर देश के पूर्व डिप्टी पीएम अाडवाणी की बेटी प्रतिभा ने मीडिया को बताया कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमें देव दीपावली पर काशी (वाराणसी) आने का अवसर प्राप्त हुआ. उन्होंने बताया कि 8 नवंबर 1927 के दिन भी देव दीपावली मनाई गई थी. इसी लिए हम कार्तिक पूर्णिमा को देव दीपवली के दिन यहां आए है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts