केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 24 घंटों में कोविड-19 के 62,064 नए केस सामने आए है, जिससे देश में कोरोना केसों की संख्या 22,15,075 तक पहुंचा गई है। अब तक कुल 15,35,744 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 1007 मरीजों की मौत हुई है और अब तक 44,386 मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना संक्रमण बढ़ने की रफ्तार अब अमेरिका और ब्राजील जैसी होती जा रही है।
Big day for Andaman and Nicobar Islands! Watch. https://t.co/lNwI6KSEOj
— Narendra Modi (@narendramodi) August 10, 2020
भारत की कम से कम आधी आबादी कोरोना के चलते इस समय विभिन्न प्रकार के लॉकडाउन में है – पिछले कुछ दिनों में विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार पूर्ण, आंशिक या सप्ताहांत लॉकडाउन लगाया गया है।
वैज्ञानिक और आईसीएमआर के मीडिया समन्वयक डॉ लोकेश शर्मा ने कहा, ”शनिवार (8 अगस्त) को रिकॉर्ड 7,19,364 नमूनों की जांच की गई जो एक दिन में सर्वाधिक है। भारत में कोविड-19 का पता लगाने के लिए प्रति मिनट करीब 500 नमूनों की जांच की जा रही है और प्रतिदिन जांच क्षमता बढ़ गई है।
महाराष्ट्र में कोरोना के 12,000 नए मामले
महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 12,248 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 5,15,332 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। राज्य में शनिवार को 12,822 मामले सामने आए थे, जो किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि और 390 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत होने के साथ इस महामारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 17,757 पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि 13,348 लोगों को रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के साथ अब तक इस रोग से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 3,51,710 हो गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 1,45,558 मरीज उपचाराधीन हैं।
Single-day spike of 62,064 cases and 1,007 deaths reported in India, in the last 24 hours.
The #COVID19 tally rises to 22,15,075 including 6,34,945 active cases, 15,35,744 cured/discharged/migrated & 44,386 deaths: Ministry of Health pic.twitter.com/K3wcsEuAy5
— ANI (@ANI) August 10, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें