नई दिल्ली: पूरे विश्व को कोरोना महामारी देने वाले चीन पर इस साल कुदरत का ऐसा प्रकोप पड़ा है कि वह त्राहिमाम कर रहा है। 100 साल के बाद चीन मे बाढ़ और बारिश ने ऐसा प्रलय मचा रखा है कि वह बुरी तरह से हिल गया है। ऐसे में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का तानाशाही फरमान यही है कि अमीर के घर रहेंगे आबाद और गरीबों के घर बाढ में होंगे बर्बाद।
चालबाज चीन की एक और कड़वी हकीकत है जो एक रिपोर्ट के जरिए सामने आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में प्रमुख औद्योगिक और बड़े-बड़े शहरों को बाढ़ और बारिश की तबाही से बचाने के लिए अपने ही ग्रामीण इलाकों में चोरी छुपे पानी छोड़ रहा है। चीन ने कई प्रमुख शहरों को बचाने के लिए अपने ही गांवों को पानी से भर दिया है।
कोरोना के कहर से त्रस्त चीन इस साल बाढ़ और बारिश की ऐसी त्रासदी झेल रहा है जो उसने पिछले 100 सालों में नहीं देखा। उत्तर से लेकर दक्षिण तक पूरब से लेकर पश्चिम तक चीन के कई प्रांत जलमग्न हैं। गांव, खेत, घर और बाजार सबके सब पानी में डूबे हैं। चीन के करीब 443 नदियां उफान पर है, जिससे बांध बेकाबू हो उठे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में बाढ़ से मची तबाही की वजह से इस साल उसके जीडीपी में करीब 0.17 प्रतिशत की कमी आएगी और इतना बड़ा आर्थिक नुकसान को पचा पाना चीन जैसे विकसित देश के लिए मुमकिन नहीं। ऐसे में चीन की प्राथमिकता यही है कि किसी तरह बाढ़ की विभिषिका से बड़े शहरों को बजाया जाए भले ही उसका ग्रामीण इलाके औऱ जहां से बडे पैमाने पर खेती की जाती है वो डूब जाए।
चीन में बाढ़ का कहर
चीन में अब तक बाढ और बाऱिश की वजह से 158 लोग मारे गए या लापता है।
करीब डेढ लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
बाढ़ से 6 करोड़ की आबादी पर असर हुआ।
डेढ़ करोड़ एकड़ से ज्यादा की फसल खराब।
14 लाख लोग विस्थापित हुए।
153 शहर और 1300 गांव खत्म हो गए हैं।
हालांकि ऐसा नहीं है कि चीन में पहली बार बाढ़ और बाऱिश से ऐसी तबाही मची हो। चीन ने बाढ़ की त्रासदी से बचने के लिए 98,000 डैम भी बनवा रखे है। इतने डैम दुनिया के किसी देश में नहीं हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में बिजिंग समेत कुछ शहरों में कई नई डैम बनाए गए हैं ताकि बाढ़ से बर्बादी रोकी जाए और इन शहरों में नई बुनियादी ढांचा तैयार की गई है। साथ ही ऐसी प्लानिंग की गई है कि बाढ बाऱिश से ऐसे शहरों को बचाया जाए भले ही इसकी कीमत ग्रामीण इलाकों को बाढ़ की पानी से बर्बाद करके चुकानी पड़े यही चीन की नई बाढ नीति है, जिसकी वजह से चीन के छोटे शहरों गांव और कस्बाई इलाकों में बाढ़ का कोहराम मचा हुआ है।
#WATCH दिल्ली: #IndependenceDay पर देश को संबोधित करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी लाल किले से जाते हुए। pic.twitter.com/Ao9a1LfW8R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें