पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि आज

नई दिल्ली (16 अगस्त):  पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज दूसरी पुण्यतिथि है। इस मौके पर पूरा राष्ट्र उन्हें नमन कर रहा है और श्रद्धांजलि दे रहा है। इस मौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम की समाधि स्मृति स्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ गए और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के कई नेता स्मृति स्थल पर पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद करते हुए ट्वीट कर भी श्रद्धांजलि भी अर्पित की। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में लिखा है कि देश की प्रगति की दिशा में अटल बिहारी वाजपेयी का अमूल्य योगदान हमेशा याद रहेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करके भी उन्हें याद किया। पीएम मोदी ने वीडियो ट्वीट करने के साथ लिखा ‘अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, भारत हमेशा उनकी उत्कृष्ट सेवा और हमारे राष्ट्र की प्रगति के प्रयासों को याद रखेगा’। ये वीडियो 1.49 सेकेंड का है।

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर अटल जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी देशभक्ति व भारतीय संस्कृति की प्रखर आवाज थे। वो एक राष्ट्र समर्पित राजनेता होने के साथ-साथ कुशल संगठक भी थे, जिन्होंने भाजपा की नींव रख उसके विस्तार में एक अहम भूमिका निभाई और करोड़ों कार्यकर्ताओं को देश सेवा के लिए प्रेरित किया।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज दूसरी पुण्यतिथि है। 2018 में दिल्ली के एम्स में लंबी बीमारी के बाद 93 साल की उम्र में वाजपेयी का निधन हो गया था।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts