बजाज की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘Bajaj Urbanite’ 16 अक्टूबर को भारत में होगी लॉन्च

Bajaj Urbanite भारत में 16 अक्टूबर को लॉन्च होने की उम्मीद है. कई रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि बजाज की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम अर्बानाईट होगा. हालांकि इस बात की अब तक दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी ने पुष्टी नहीं की है. हालांकि इस बात की संभावना अधिक है कि बजाज अर्बानाईट को ऑटोमेकर इलेक्ट्रिक वाहन का उप-ब्रांड घोषित कर सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉन्च होने से कई महीने पहले बजाज ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को सडकों पर उतार कर परीक्षण करना शुरू कर दिया. हालांकि इसे गोपनीय रखा है. यह नियो-रेट्रो (Neo-Retro) डिजाइन में पेश किया जा सकता है. ऐसी भी संभावना है कि बजाज के ई-स्कूटर को चेतक स्कूटर की तरह स्प्लिट सीट्स दी जा सकती है. अर्बानाईट इलेक्ट्रिक स्कूटर में संभवतः एलईडी डीआरएलएस के साथ एलईडी हेडलाइट यूनिट, एलईडी इंडिकेटर और काले मिश्र धातु के पहिये शामिल होंगे.

माना जा रहा है कि बजाज अर्बानाईट के इंस्ट्रूमेंट पैनल के रूप में टीएफटी रंगीन स्क्रीन, कंसोल स्पीड, ट्रिप मीटर, बैटरी रेंज, चार्ज आदि के लिए रीडआउट देने के अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी दिया जा सकता है.

उम्मीद जताई जा रही है कि यह एक बार चार्ज करने पर 80 से 100 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है. इसकी टॉप-स्पीड 60 से 80 किमी प्रति घंटा की होने की उम्मीद है. बजाज के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत लगभग एक लाख (एक्स-शोरूम) रुपए हो सकती है.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts