कोरोना वायरस को लेकर जारी तकरार के बीच अमेरिका ने चीन को एक और बड़ा झटका दिया है। हॉन्गकॉन्ग में लगातार मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए चीन को एक और झटका देते हुए अमेरिका ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ तीन द्विपक्षीय समझौतों को निलंबित कर दिया है। दरअसल, चीन के हॉन्गकॉन्ग में नया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करने के बाद से ही अमेरिका खफा है। अमेरिका का मानना है कि इस राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की वजह से चीन हॉन्गकॉन्ग के नागरिकों की स्वतंत्रता को कुचल रहा है।
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता मॉर्गन ऑर्टागस ने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने स्वायत्तता को खत्म करने के लिए कठोर कदम उठाए हैं, जिसका बीजिंग ने संयुक्त राष्ट्र में पंजीकृत चीन-ब्रिटिश संयुक्त घोषणा पत्र के तहत युनाइटेड किंगडम और हॉन्गकॉन्ग के लोगों से 50 साल के लिए वादा किया था।
प्रवक्ता मॉर्गन ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट कहा है कि इस तरह अमेरिका हॉन्गकॉन्ग को एक देश, एक सिस्टम के तौर पर स्वीकार करेगा और हर उस शख्स के खिलाफ एक्शन लेगा, जिसने हॉन्गकॉन्ग के लोगों की आजादी को कुचला है।’
मॉर्गन ऑर्टागस ने आगे कहा कि हमने तीन द्विपक्षीय समझौतों के निलंबन अथवा खत्म करने के फैसले के बारे में 19 अगस्त को हॉन्गकॉन्ग के अधिकारियों को सूचित कर दिया है। इन समझौतों में भगोड़े अपराधियों का आत्मसमर्पण, सजा पाए लोगों का ट्रांसफर और जहाजों के अंतरराष्ट्रीय संचालन से प्राप्त आय पर पारस्परिक कर छूट देना शामिल है।
Chinese Communist Party has taken drastic steps to erode the high degree of autonomy that Beijing itself promised to the United Kingdom and the people of Hong Kong for 50 years under the UN-registered Sino-British Joint Declaration: Morgan Ortagus, Spokesperson for US State Dept pic.twitter.com/tAhPKDxWk8
— ANI (@ANI) August 19, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें