नई दिल्लीः कोरोना महामारी के बीच देर से ही सही, लेकिन आईपीएल टूर्नामेंट का आगाज 19 सिंतबर से होने जा रहा है। आईपीएल को लेकर सभी टीमों के खिलड़ी अपने-अपन तरीके से तैयारियों में जुट गए हैं। इसी कड़ी में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी इन दिनों खूब पसीना बहा रहे हैं। फिजिकल ट्रेनिंग के साथ-साथ रोहित नेट्स पर गेंदबाजों की भी जमकर धुनाई कर रहे हैं। आईपीएल 2020 इस साल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा। कोरोना वायरस महामारी की वजह से मार्च से ही क्रिकेट गतिविधियां ठप पड़ी हुई थीं। लॉकडाउन के दौरान खिलाड़ी भी घर पर ही थे। ऐसे में मैदान पर लौटने से पहले खिलाड़ी खुद को तैयार कर रहे हैं।
रोहित शर्मा तकरीबन 195 दिनों के बाद मुंबई इंडियंस के ट्रेनिंग कैंप के साथ एक्शन में वापस लौटे। अब वह कैंप में जमकर प्रैक्टिस और बल्लेबाजी कर रहे हैं। लंबे इंतजार के बाद रोहित शर्मा नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए नजर आए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के रद्द होने के बाद से सभी क्रिकेट गतिविधियां स्थगित थीं। रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में मैदान पर दिखाई दिए थे। अब वह 19 सितंबर को महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल का ओपनिंग मैच खेलते हुए दिखाई देंगे।
इस बीच रोहित शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से अपनी ट्रेनिंग का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में नेट्स में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही रनिंग, जिम में एक्सरसाइज और कुछ दूसरे एक्टिविटी भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। रोहित शर्मा को इतने दिनों बाद एक्शन में लौटा देख फैन्स ने भी इस वीडियो पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं।
बता दें कि मुंबई इंडियंस ने 2019 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को एक रन से हराकर चौथी बार खिताब जीता था। अब रोहित शर्मा की नजर यूएई में आईपीएल के पांचवे खिताब पर होगी। रोहित ने पिछले सीजन में 15 मैचों में 28.92 की औसत से 405 रन बनाए थे। आईपीएल में अबतक रोहित 188 मैचों में 31.60 की औसत से 4898 रन बना चुके हैं। रोहित ने आईपील में 1 शतक और 36 अर्धशतक जड़े हैं।
https://www.instagram.com/p/CEDyeHLBR4D/?utm_source=ig_embed
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें