नई दिल्ली: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने बैठक के बाद गाइडलाइंस जारी की है। चुनाव आयोग ने कहा है कि कोरोना काल में नॉमिनेशन ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। इसके अलावा शपथ पत्र भी ऑनलाइन जमा किए जा सकेंगे।
चुनाव आयोग ने बताया है कि उम्मीदवार सिक्योरिटी डिपॉजिट भी ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके साथ ही डोर टू डोर कैंपेनिंग के लिए 5 लोग ही जा सकते हैं। जनसभा, रोड शो सभी सरकारी गाइडलाइंस के अनुरूप होंगे।
कोरोना को देखते हुए चुनाव प्रक्रिया में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन होगा। इसके अलावा मतदान में फेस मास्क, सैनिटाइज़र और थर्मल स्कैनर का इस्तेमाल होगा। चुनाव प्रक्रिया में फेस शील्ड, पीपीई किट का भी इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं काफिले में 5 से ज्यादा गाड़ियां नहीं होगी और ज्यादा गोड़ी होने पर 5 गाड़ियां गुजरने के आधे गंटे बाद दूसरी गाड़ियां गुजरेगी। रैली में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाए जाएंगे।
चुनाव आयोग ने 11 अगस्त तक राष्ट्रीय/राज्य राजनीतिक दलों के सुझाव मांगे थे। आयोग ने विभिन्न राजनीतिक दलों और राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों से चुनावी अभियान और जनसभाओं में प्राप्त सुझावों पर विचार किया।
दिशानिर्देश
आयोग ने नामांकन के समय उम्मीदवार और वाहनों की संख्या के साथ व्यक्तियों की संख्या को संशोधित किया है। इसने आरओ संबंधित के समक्ष नामांकन फॉर्म और शपथ पत्र ऑनलाइन भरने और प्रिंट लेने के बाद जमा करने की वैकल्पिक सुविधा भी बनाई है। पहली बार, उम्मीदवारों के पास ऑनलाइन चुनाव लड़ने के लिए सुरक्षा राशि जमा करने का विकल्प होगा। आयोग के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए डोर टू डोर अभियान के लिए उम्मीदवार सहित कई व्यक्तियों की संख्या को सीमित कर दिया है।
एमएचए/राज्य द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अधीन उपयुक्त बैठक के साथ सार्वजनिक बैठक और रोड शो की अनुमति होगी। चुनावी प्रक्रिया के दौरान फेस मास्क, सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर, दस्ताने, फेस शील्ड और पीपीई किट का उपयोग सामाजिक दूरियों को सुनिश्चित करने के लिए किया जाएगा। सभी मतदाताओं को मतदाता रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने और मतदान के लिए ईवीएम के बटन दबाने के लिए हाथ के दस्ताने प्रदान किए जाएंगे।
संबंधित राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, स्थानीय दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए इन दिशानिर्देशों का पालन करते हुए व्यवस्था और निवारक उपायों के संबंध में व्यापक राज्य/जिला और एसी इलेक्ट्लपान बनाएंगे। इन योजनाओं को उनके संबंधित राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में COVID -19 के लिए नोडल अधिकारी के परामर्श से तैयार किया जाएगा।
Fire at the Srisailam hydroelectric plant is deeply unfortunate. My thoughts are with the bereaved families. I hope those injured recover at the earliest: Prime Minister Narendra Modi https://t.co/I2cdYcgwIY pic.twitter.com/v2W8saUfh5
— ANI (@ANI) August 21, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें