दिल्ली में होटल खोलने की मिली अनुमति-कंटेनमेंट जोन में पाबंदी जारी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होटल खोलने की अनुमति मिल गई है। हालांकि कंटेनमेंट जोन में पाबंदी जारी रहेगी। शुक्रवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने होटलों को फिर से खोलने के संबंध में एक आदेश जारी कर दिया। डीडीएमए ने अपने आदेश में कहा है कि होटल संचालकों को केंद्र सरकार द्वारा जारी एसओपी का सख्ती से पालन करना होगा।

बुधवार को डीडीएमए की बैठक में दिल्ली में होटल और साप्ताहिक बाजारों को खोलने पर सहमति बनी थी। इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया था। अनलॉक में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए और राजस्व बढ़ाने के मकसद से दिल्ली सरकार कई फैसले ले रही है। इसी के तहत रेस्टोरेंट में शराब परोसने की अनुमति भी दी गई है।

गौरतलब है कि दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बीते माह 31 जुलाई को आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को बड़ा झटका देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा अनलॉक-3 में होटल और एक सप्ताह के लिए प्रायोगिक तौर पर साप्ताहिक बाजार फिर से खोलने के फैसले पर रोक लगा दी थी। उन्होंने कहा था कि जैसे कि कोविड-19 की स्थिति नाजुक बनी हुई है और खतरा अभी दूर नहीं हुआ है, तो उसी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया था।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts