नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कोहली अपनी विराट बल्लेबाजी के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं। शायद ही कोई ऐसा क्रिकेट प्रशंसक होगा जो उनके खेल को पसंद ना करता हो। कोहली जब बल्लेबाजी करने पिच पर उतरते हैं तो दर्शकों का जुनून और उत्साह देखते ही बनता है। आईपीएल में भी उन्होंने बड़े-बड़े कीर्तिमान अपने नाम किए हैं। अब आईपीएल सीजन का समय नजदीक आ रहा है। हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और उसके कप्तान विराट कोहली पर सबकी नजरें रहेंगी।
विराट कोहली आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज हैं, लेकिन एक मौका ऐसा आया था जब विराट कोहली अपनी टीम को आईपीएल जिताने के साथ-साथ इस टी20 क्रिकेट के एक संस्करण में 1000 रन बनाकर दुनिया के पहले बल्लेबाज बन सकते थे। हालांकि कोहली अब भी इस मामले में 973 रनों के साथ अव्वल हैं। दरअसल यहां चर्चा हो रही है साल 2016 के आईपीएल फाइनल की जो आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था। सबकी निगाहें विराट कोहली पर थीं, क्योंकि आईपीएल के एक एडिसन में 1000 रनों का कीर्तिमान रचने से कोहली 81 रन पीछे थे। हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 208 रन बनाए।
आरसीबी के सामने 209 रनों का लक्ष्य था, हर कोई जानता की था कि विराट कोहली बेहद उम्दा फॉर्म में तो वो ये 81 रन आसानी से बना लेंगें। कोहली ने फैन्स की उम्मीद को बरकरार रखते हुए उसी अंदाज में बैंटिग की और आईपीएल सीजन 9 में अपना 7वां अर्धशतक पूरा किया। अब मंजिल दूर नहीं थी एक तरफ कोहली को 1000 रन के लिए 31 रनों की दरकार थी तो दूसरी ओर आरसीबी अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने से ज्यादा पीछे नहीं थी. लेकिन जैसे ही कोहली 54 रनों पर पहुंचे वैसी ही हैदराबाद के तेज गेंदबाज बरिंदर सरन ने उन्हें बोल्ड आउट कर दिया। कोहली के आउट होते ही आरसीबी मैच में वापसी नहीं कर पाई और खिताबी मुकाबले को 8 रनों से हार गई है। कोहली 27 रन से चूक गए आईपीएल और टी20 क्रिकेट में इतिहास बनाने से।
Thank you for these moments skip.
I couldn't explain the mutual trust, respect and understanding we share better than these two videos I'm posting here today.
The first one explains perfectly well who he is , selfless in the most intense moments…. pic.twitter.com/DYWvJ9ojOv
— Virat Kohli (@imVkohli) August 16, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें