मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले को लेकर सीबीआई ने जांच तेज कर दी है। सीबीआई की टीम सुशांत के घर से निकल गई है। सीबीआई टीम तीनों को लेकर सुशांत के बांद्रा वाले फ्लैट पर पहुंची। रविवार को मुंबई में जांच के तीसरे दिन सीबीआई ने सुशांत के रूममेट व क्रिएटिव कंटेंट मैनेजर सिद्धार्थ पठानी, सुशांत के घर के हिसाब किताब का खर्च रखने वाले दीपेश सावंत और सुशांत के कुक रहे नीरज सिंह से कई घंटों तक पूछताछ की। तीनों सुशांत की मौत के वक्त घर में ही मौजूद थे।
हालांकि सीबीआई की पूछताछ में तीनों के बयानों में विरोधाभास मिला है। सीबीआई की टीम तीनों की ओर से बताए गए क्राइम सीन से भी संतुष्ट नहीं दिखी। कहा जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में सोमवार को सीबीआई रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर सकती है। इस केस में सुशांत की गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती अहम किरदार है। सुशांत के पिता ने बिहार में दर्ज एफआईआर पर कई आरोप लगाए हैं। ऐसे में अब सीबीआई की इस पूछताछ को काफी अहम माना जा रहा है।
इसके साथ ही जल्द ही रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती से भी पूछताछ की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि सीबीआई की जांच के लिए अहम माने जाने वाले सुशांत के फ्लैट का हाल और सामान जस का तस नहीं है। ऐसे में सीबीआई को सीन रिक्रिएट करने में भी खासी परेशानी का सामना करना पड सकता है।
महाराष्ट्र: सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच कर रही CBI टीम मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची। #SushantSinghRajputDeathCase pic.twitter.com/TjGyyCMMXi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें