सीबीआई इस केस में हर एंगल पर जांच कर रही है। गवाहों से पूछताछ करने से लेकर अहम दस्तावेजों को रीएग्जामिन करने तक, सीबीआई की टीम पड़ताल में लगातार जुटी हुई है
सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में सीबीआई ने अपनी जांच तेज कर दी है। सीबीआई सूत्रों से खबर आई कि टीम ने रिया और उसके पिता को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। उनसे जल्दी पूछताछ हो सकती है। हालांकि, इस बीच रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने बयान जारी किया है कि अभी तक रिया और उनके परिवार को सीबीआई की तरफ से समन जारी नहीं हुआ है। अगर समन जारी होता है तो वो एजेंसी के सामने पेश होंगे।
वहीं, सुशांत के सीए रितेश शाह और संदीप श्रीधर से भी सवाल जवाब होंगे। दूसरी तरफ सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज से लगातार चौेथे दिन पूछताछ हो रही है।
सीबीआई की एक टीम वॉटरस्टोन रिसॉर्ट पहुंची है, जहां मैनेजर से 2 अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। रिया ने यहीं पर सुशांत की स्पिरिचुअल हीलिंग कराई थी। एक्टर के परिवार ने अपनी शिकायत में इस रिसॉर्ट का भी जिक्र किया था।
सुशांत की मौत को 2 महीने से ज्यादा समय हो गया। CBI इस मामले में काफी देरी से आई है। मुझे लगता है कि CBI अपने हिसाब से सारी तहकीकात करके रिया को बुलाएगी। उसके बाद अगर उनकी तरफ से जवाब ठीक नहीं आते हैं, तो शायद गिरफ्तार भी करे : विकास सिंह, सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील pic.twitter.com/OXQVOfJduH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें