इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के विरोध में देश भर में लंबे समय से प्रदर्शन चल रहे हैं. हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी शनिवार को प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास के बाहर इकट्ठा हुए और विरोध प्रदर्शन किया.
यरुशलम: इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (PM Benjamin Netanyahu)के विरोध में देश भर में लंबे समय से प्रदर्शन चल रहे हैं. हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी शनिवार को प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास के बाहर इकट्ठा हुए और विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच चल रही है और इसलिए वह पद से हट जाएं. इसके अलावा कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के प्रसार पर शुरुआत में प्रभावी ढंग से नियंत्रण पाने के बाद फिर से मामले बढ़ने से भी जनता में रोष है. दरअसल, ये प्रदर्शन मंगलवार को समाप्त हो रही उस मांग की समय सीमा के पहले हुए हैं. जिसमें कहा, गया है कि गठबंधन सरकार को एक बजट योजना पर सहमत होना होगा या नए चुनाव कराने होंगे.
महाराष्ट्र: रायगढ़ जिले के काजलपुरा इलाके में कल शाम एक इमारत ढह गई। घटनास्थल पर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रायगढ़ जिला कलेक्टर निधि चौधरी के अनुसार, अब तक दो की मौत हुई है और 18 की अभी भी फंसे होने की आशंका है। pic.twitter.com/9fMh4Fmyez
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें