नई दिल्ली: कई दौर की शांति वार्ता के बाद भी चीन लद्दाख से पीछे हटने को तैयार नहीं है। हालांकि अभी दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है, लेकिन भारत के चीफ डिफेंस ऑफ स्टॉफ बिपिन रावत ने साफ कर दिया है कि हमारे पास युद्ध के विकल्प भी खुले हैं। ऐसे में खबर आ रही है कि चीन ने बॉर्डर से लगे इलाकों पर हथियारों और अपनी सेना की तैनाती में इजाफा करते हुए भारत पर दबाव बढ़ाने का काम शुरू कर दिया है।
हालांकि दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका चीन की इस विस्तारवादी नीति पर नजर रखे हुए हैं और वह पहले ही ड्रैगन को चेता चुका हैं कि अगर भारत को छेड़ा तो सही नहीं होगा। अब खबर आ रही है कि अमेरिका ने चीन के अहंकार को दूर करने और भारत को पूरी तरह से समर्थन देने की तैयारी कर ली है। अमेरिका ने हिंद महासागर में अपने डिगोगोरिया सैन्य अड्डे पर बी-टू बमवर्षकों को तैनात किया है।
परमाणु हथियारों से लैस यह विमान दुनिया का नवीनतम लड़ाकू विमान है। जिसकी स्टील्थ क्षमता को किसी भी रडार की पकड़ से बचाया जा सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह भारतीय जमीन से चीन को पीछे हटने के लिए अमेरिका का स्पष्ट संकेत है, जिससे पूर्वी लद्दाख में तनाव बढ़ रहा है।
अमेरिका और जापान के साथ युद्धाभ्यास:
भारतीय नौसेना ने चीन के साथ वृद्धि को देखते हुए हिंद महासागर में रणनीतिक बिंदुओं पर अपने जहाजों को तैनात किया है। इसके साथ ही भारतीय नौसेना ने पिछले महीने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पास अमेरिका और जापान की नौसेना के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास भी किया है। जिसमें यूएस नेवी का यूएसएस निमित्ज कैरियर स्ट्राइक ग्रुप भी था, जो परमाणु हथियारों से लैस है। भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस राणा और आईएनएस कुलिश ने इस सैन्य अभ्यास में भाग लिया।
जापान के दो युद्धपोत जेएस काशिमा और जेएस शिमायुकी उपस्थित थे। इस अभ्यास का उद्देश्य पड़ोसी देशों के साथ नौसेना समन्वय और सहयोग का निर्माण करना है। इसके अलावा, भारतीय नौसेना ने अतीत में ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस की नौसेना के साथ भी सहयोग बढ़ाया है। माना जाता है कि पूर्वी लद्दाख और मुठभेड़, दक्षिण चीन सागर और भारत-प्रशांत क्षेत्र में हस्तक्षेप करने की चीन की कोशिश में यह सैन्य अभ्यास बेहद महत्वपूर्ण है।
Raipur: Chhattisgarh Assembly Session commenced from today, CM Bhupesh Baghal addressed the assembly. Arrangements, including marking of seats and glass partitions, in place to ensure social distancing. #COVID19 pic.twitter.com/uODa59GGPp
— ANI (@ANI) August 25, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें