चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स को आज एक बार फिर सेल के लिए उपलब्ध कराने जा रही है।
चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स को आज एक बार फिर सेल के लिए उपलब्ध कराने जा रही है। फोन की सेल आज दोपहर 12 बजे Amazon.in और Mi.com पर शुरू होगी। सेल ऑफर्स की बात करें, तो अमेज़न और मी.कॉम से स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को एयरटेल के 298 रुपये और 398 रुपये अनलिमिटेड पैक के साथ डबल डेटा ऑफर मिलेगा। इसके अलावा, मी ट्र वायरलैस इयरफोन 2 पर 2,200 रुपये की छूट मिलेगी, वहीं मी स्क्रीन प्रोटेक्ट सर्विस मुफ्त दी जाएगी।
बता दें कि शाओमी ने रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स स्मार्टफोन को मार्च महीने में भारत में लॉन्च किया गया था। रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स स्मार्टफोन होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन और क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है। रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगम 720जी प्रोसेसर और 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत भारत में 16,999 रुपये है और इसका 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प 18,499 रुपये में बेचा जाएगा। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट 8 जीबी रैम + 128 जीबी की कीमत 19,999 रुपये है।
डुअल सिम रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलता है। इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। फोन में ट्रिपल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। यह प्रोटेक्शन फोन के फ्रंट और रियर पैनल के साथ रियर कैमरों पर भी मौज़ूद है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर के साथ 8 जीबी LPDDR4X RAM है
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें