मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कार्यालय में कोरोना का कोहराम-लिया ये बड़ा फैसला

नई दिल्ली: राजस्थान के मुख्यमंत्री कार्यालय और निवास स्थान के 10 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया। इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एहतियात के तौर पर सभी पूर्व निर्धारित बैठकों को रद्द कर दिया है। राज्य के अलग-अलग स्थानों से आने वाले लोगों को मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए कार्यालय एवं निवास में सुरक्षाकर्मियों सहित विभिन्न कार्मिकों से सम्पर्क करना होता है। ऐसे में इन लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने आगंतुकों से सभी मुलाकातें रद्द कर दी हैं। 

मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न भागों से आने वाले नागरिक जो उनसे मुलाकात के इच्छुक हैं, उनसे अनुरोध किया है कि फिलहाल कोरोना संक्रमण एहतियात के कारण लोगों से मुलाकात संभव नहीं हो सकेगी। अतः इस उद्देश्य से यात्रा नहीं करें। सभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए कोरोना के प्रति जनता को सतर्क करने में सहयोग करें।

इससे पहले 18 अगस्त को राजस्थान के फलौदी से विधायक पब्बाराम बिश्नोई का कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया था। विधायक ने शुक्रवार को विधानसभा सत्र में हिस्सा भी लिया था। विधायक के परिवार में उनके अलावा उनके पोते की भी कोरोना परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वे दोनों अब होम क्वारंटीन में हैं। गौरतलब है कि गुरुवार को कैबिनेट मंत्रियों की बैठक भी प्रस्तावित थी। जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी थी। कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे भी रद्द कर दिया गया।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts