नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए एसओपी (SOP) में बदलाव किया है. इसके मुताबिक विमान यात्राओं में अब यात्री पैक्ड फूड का इस्तेमाल कर सकेंगे. पहले विमान यात्रियों को कुछ खाने की इजाजत नहीं थी.
नई दिल्ली: नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए एसओपी (SOP) में बदलाव किया है. इसके मुताबिक विमान यात्राओं में अब यात्री पैक्ड फूड का इस्तेमाल कर सकेंगे. पहले विमान यात्रियों को कुछ खाने की इजाजत नहीं थी. केवल स्वास्थ्य कारणों से स्पेशल केस में ही इजाजत दी गई थी. नई एसओपी के मुताबिक ट्रे प्लेट कटलरी डिस्पोजेबल होना चाहिए. हर मील को सर्व करने के बाद क्रू मेंबर को ग्लब्स (दस्ताने) बदलने होंगे. इसके साथ ही फ्लाइट में एंटरटेनमेंट की इजाजत होगी. हालांकि हर फ्लाइट को उड़ान के बाद डिस्इन्फेक्ट (disinfect) करना होगा.
UP सरकार #NEET_JEE परीक्षाओं के आयोजन का समर्थन करती है। 9 अगस्त, 2020 को राज्य में बी.एड. की प्रवेश परीक्षा हुई थी, जिसमें लगभग 5 लाख अभ्यर्थी थे। इस परीक्षा में कहीं से संक्रमण की कोई समस्या संज्ञान में नहीं आई। इसी तरह लोक सेवा आयोग, उ.प्र. की परीक्षा भी कराई गई है: UP CM pic.twitter.com/to13YFuATA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 28, 2020
मास्क के बिना यात्रा पर रोक
नई एसओपी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय विमान में अब हॉट मील के साथ शराब परोसने की भी इजाजत होगी. पहले केवल प्री पैक्ड (prepack) फूड की इजाजत थी. वहीं हवाई यात्रा के दौरान फेसमास्क को लेकर एविएशन रेगुलेटर सख्त हो गई है. फेस मास्क नहीं पहनने पर हवाई मुसाफिर को नो फ्लाई लिस्ट में डाला जाएगा. सिर्फ वाजिब वजहों के लिए ही फेसमास्क हटा सकते हैं. मंत्रालय की ओर से साफ निर्देश दिए गए हैं कि अगर किसी यात्री को केबिन क्रू या फ्लाइट कमांडर बिना मास्क के देखते हैं जो जानबूझकर फेस मास्क नहीं पहनता है और अन्य यात्रियों के लिए खतरा बनता है तो ऐसे ‘लापरवाह’ हवाई मुसाफिरों को एविएशन मंत्रालय नो फ्लाई लिस्ट में डालेगा.
दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हुई भारी बारिश के बाद कालीबाड़ी इलाके में जलभराव हुआ। pic.twitter.com/tnOYcwBrov
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 28, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें