नई दिल्लीः स्मार्टफोन से तो आप अपने दोस्तों से वीडियो कॉल कर हाल चाल जानते थे, लेकिन अब यह सब टीवी से भी कर सकते हैं। गूगल डुओ जल्द ही बीटा वर्जन में एंड्रॉयड टीवी में उपलब्ध होगा। यह एक नेटिव ऐप के तौर पर टीवी में मिलेगा। यानी आप गूगल डुओ के जरिए सीधे अपने टीवी से ही वीडियो कॉल कर पाएंगे। इससे पहले गूगल ने गूगल मीट पर क्रोमक्रास्ट के लिए इसी महीने सपोर्ट जारी किया था। सर्च दिग्गज ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपने वीडियो कॉलिंग ऐप्स की पहुंच बनाना भी चाहता है।
गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में इस फीचर के बारे में खुलासा किया। गूगल ने बताया कि बड़ी स्क्रीन पर वीडियो कॉलिंग ना केवल वर्क मीटिंग्स के लिए, बल्कि दोस्तों और परिवार को भी ध्यान में रखकर तैयार की गई है। एंड्रॉयड टीवी पर गूगल डुओ के जरिए आप डायरेक्ट अपने टीवी से वन-ऑन-वन और ग्रुप कॉल कर सकेंगे। अगर आपके टीवी में बिल्ट-इन कैमरा नहीं है तो आप विडियो कॉल के लिए एक यूएसबी कैमरा प्लग इन कर सकते हैं।
गूगल ने नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें सबसे ऊपर दांये कोने पर ‘Google Duo’ का लोगो देखा जा सकता है। अपनी फीड में नीचे की तरफ इसका प्रिव्यू मौजूद है। गौर करने वाली बात है कि कोरोना महामारी के चलते अधिकतर लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। ऐसे में विडियो कॉलिंग का इस्तेमाल जमकर बढ़ा है। गूगल का यह नया फीचर कंपनी की रणनीति का एक हिस्सा है ताकि लोग और बेहतर तरीके से बड़ी स्क्रीन पर विडियो कॉल कर सकें।
गूगल मीट में भी हाल ही में क्रोमकास्ट सपॉर्ट जारी किया गया है, जिसके जरिए यूजर्स अपने लेक्चर्स और मीटिंग्स को बड़ी स्क्रीन पर स्ट्रीम कर सकते हैं। यह फीचर क्रोमकास्ट, क्रोमकास्ट अल्ट्रा और सेकंड जेनरेशन क्रोमकास्ट डिवाइसेज के साथ काम करेगा। गूगल ने कुछ समय पहले Nest Hub Max पर Meet भी लॉन्च किया है।
खबरें हैं कि सर्च दिग्गज गूगल डुओ को गूगल मीट के साथ रिप्लेस कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी डुओ और मीट दोनों विडियो कॉलिंग ऐप्स को मर्ज करके Duet नाम से रीलॉन्च कर सकती है।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें