नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने विकास दर में भारी गिरावट का हवाला देते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने जीडीपी में भारी गिरावट को लेकर दावा किया कि अर्थव्यवस्था की बर्बादी नोटबंदी से शुरू हुई थी और उसके बाद से एक के बाद एक गलत नीतियां अपनाई गईं। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार भारत के भविष्य को खतरे में डाल रही है। राहुल ने ट्वीट किया, ‘जीडीपी -23.9 प्रतिशत हो गई। देश की अर्थव्यवस्था की बर्बादी नोटबंदी से शुरू हुई थी।
तब से सरकार ने एक के बाद एक ग़लत नीतियों की लाइन लगा दी।’ नीट और जेईई परीक्षाओं को लेकर राहुल ने कहा कि मोदी सरकार भारत के भविष्य को खतरे में डाल रही है। उन्होंने कहा कि अहंकार की वजह से वे जेईई-नीट परीक्षार्थियों के साथ-साथ एसएससी और अन्य परीक्षा देने वालों की वास्तविक चिंताओं और मांगों की अनदेखी कर रहे हैं।
– प्रियंका गांधी का भी मोदी सरकार पर हमला
दूसरी ओर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था डुबो दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘आज से 6 महीने पहले राहुल गांधी जी ने आर्थिक सुनामी आने की बात बोली थी। कोरोना संकट के दौरान हाथी के दांत दिखाने जैसा एक पैकेज घोषित हुआ। लेकिन आज हालत देखिए। जीडीपी -23.9 प्रतिशत तक गिर गई। बीजेपी सरकार ने अर्थव्यवस्था को डुबा दिया।
– ‘मोदी जी, वो ‘डिजास्टर स्ट्रोक’ थे!
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘मोदी जी, अब तो मान लीजिए कि जिसे आपने ‘मास्टरस्ट्रोक’ कहा, वास्तव में वो ‘डिजास्टर स्ट्रोक’ थे! नोटबंदी, ग़लत जीएसटी, और देशबंदी (तालाबंदी)।’ गौरतलब है कि कोविड-19 संकट के बीच देश की अर्थव्यवस्था में चालू वित्त वर्ष 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में 23.9 प्रतिशत की भारी गिरावट आयी है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने पहली तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े सोमवार को जारी किए। इन आंकड़ों में जीडीपी में भारी गिरावट दिखी है। सकल घरेलू उत्पाद में पिछले वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में 5.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
French President #EmmanuelMacron says it was not his place to pass judgement on the decision by satirical magazine #CharlieHebdo to re-publish cartoons of the Prophet Mohammad, saying France has freedom of expression pic.twitter.com/iLTKrUcGie
— DD News (@DDNewslive) September 1, 2020
GDP -23.9
देश की अर्थव्यवस्था की बर्बादी नोटबंदी से शुरू हुई थी।
तब से सरकार ने एक के बाद एक ग़लत नीतियों की लाइन लगा दी।https://t.co/rNewLiHfB2
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 1, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक क