नई दिल्ली: शिक्षक दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशभर के सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश के गौरवशाली इतिहास से हमारा जुड़ाव गहरा करने के लिए हमारे जानकार शिक्षकों से बेहतर कौन है। हाल ही में मन की बात कार्यक्रम के दौरान पीएम ने छात्रों को महान स्वतंत्रता संग्राम के पहलुओं के बारे में छात्रों को पढ़ाने वाले शिक्षकों के साथ बात साझा करते हुए शिक्षकों को नायक बताया था।
पीएम मोदी ने शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों के योगदान को याद किया और उन्हें देश के निर्माण की नींव बताया। पीएम मोदी ने कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर हम अपने अद्भुत काम के लिए अपने शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हैं। पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर ट्वीट किया और लिखा कि हम अपने मेहनती शिक्षकों के आभारी हैं। इस दिन हम शिक्षकों के महान प्रयासों के लिए अपना आभार व्यक्त करते हैं। हम डॉ एस राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि भी देते हैं।
पीएम मोदी ने ट्वीट में एक हैशटैग का भी इस्तेमाल किया, जिसका अर्थ रहा- हमारे शिक्षक, हमारे हीरो। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दिनों जारी हुए ‘मन की बात’ का एक अंश ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा, “हमारे राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास से हमारा जुड़ाव गहरा करने के लिए हमारे जानकार शिक्षकों से बेहतर कौन है? हाल ही में मन की बात के दौरान, मैंने छात्रों को हमारे महान स्वतंत्रता संघर्ष के कम ज्ञात पहलुओं के बारे में शिक्षकों से एक विचार साझा किया था।”
शिक्षक दिवस की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा था कि वर्ष 2022 में आजादी के 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। यह बहुत आवश्यक है कि हमारी आज की पीढ़ी, आजादी की जंग, देश के नायकों से परिचित हों। ऐसे में अपने जिले में आजादी के आंदोलन में क्या हुआ, कौन शहीद हुआ, कौन जेल में रहा। यह बातें विद्यार्थी जानेंगे तो उनके व्यक्तित्व में बदलाव होगा। वहां जो घटनाएं हुईं, उन पर विद्यार्थियों से रिसर्च कराई जा सकती है। हस्तलिखित बुक तैयार की जा सकती है। शिक्षक अपने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता से जुड़े स्थानों पर ले जा सकते हैं। आजादी के 75 वर्ष पर 75 नायकों पर विद्यार्थियों से कविताएं लिखवाईं जा सकतीं हैं।
वहीं, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद राहुल गांधी ने भी देशभर के शिक्षकों को शुभकामनाएं दी हैं। राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया और लिखा कि ‘पूरा ब्रह्मांड उन लोगों के लिए एक शिक्षक है जो सीखने के इच्छुक हैं। अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं।
देश में 1962 से हर साल पांच सितंबर को शिक्षक दिवस मनाकर शिक्षकों के योगदान को याद किया जाता है। यह दिवस, देश के पूर्व राष्ट्रपति, प्रथम उपराष्ट्रपति और जाने-माने शिक्षाविद रहे डॉ. राधाकृष्णन की जन्मदिन पर मनाया जाता है।
#WATCH Heavy rainfall triggers waterlogging near Teen Murti area in New Delhi pic.twitter.com/8SzaMhARGx
— ANI (@ANI) September 5, 2020
We remain grateful to the hardworking teachers for their contributions towards shaping minds and building our nation. On Teachers Day, we express gratitude to our teachers for their remarkable efforts. We pay tributes to Dr. S. Radhakrishnan on his Jayanti. #OurTeachersOurHeroes
— Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक क