चीन की इलेक्ट्रोनिक कंपनी आईवूमी ने भी भारत में अपना कारोबार फैलाना शुरू कर दिया है. पिछले छह महीनों के भीतर इस कंपनी ने 500 से भी ज्यादा सेवा केंद्र भारत में खोल दिए हैं. इसने देश के सभी राज्यों में अपनी उपस्थिति दर्ज कर ली है. अब कंपनी की योजना छोटे शहरों में अपना दायर बढ़ाने की है.
चीनी इलेक्ट्रोनिक कंपनियों के लिए भारत एक बड़े बाजार के तौर पर पिछले कुछ सालों में उभरा है. आईवूमी भी भारत में अपना कारोबार बढ़ाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. फिलहाल कंपनी के सेवा केंद्र 400 से भी ज्यादा शहरो में हैं.
आईवूमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अश्विन भंडारी ने बताया कि हम अपने सेवा केंद्र के नेटवर्क का लगातार विस्तार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इनके जरिये हम अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं.
आईवूमी अपने सेवा प्रतिनिधियों के लिए नॉलेज सेंटर स्थापित करने पर भी विचार कर रही है. कंपनी यहां अपने प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण देगी ताकि वे ग्राहकों को बेहतर सुविधा प्रदान कर सकें.