दिल्ली में: पिछले 72 दिन में-संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 3,256 नये मामले

दिल्ली (Delhi) में रविवार को पिछले 72 दिन में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 3,256 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 1,91,499 पहुंच गई.

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में रविवार को पिछले 72 दिन में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 3,256 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 1,91,499 पहुंच गई. बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमित 29 व्यक्तियों की मौत हो गई. बीते दो महीने के दौरान दिल्ली में कोरोना रोगियों की संख्या में लगातार कमी आई थी. हालांकि अब दिल्ली में दिल्ली में कोरोना की टेस्टिंग (Corona Test) बढ़ने के साथ ही कोरोना पॉजिटिव मामलों में भी तेजी आई है. बीते 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए 9217 आरटी पीसीआर और 26,829 एंटीजन टेस्ट किए गए.

24 घंटों में 29 मरे भी
रविवार को दिल्ली सरकार ने कोरोना बुलेटिन जारी करते हुए कहा, ‘बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3256 नए मामले सामने आए हैं. इसी दौरान 2188 कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं. 24 घंटे के दौरान ही दिल्ली में 29 व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु हुई. दिल्ली में अब तक 4,567 व्यक्ति कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं.’ राष्ट्रीय राजधानी में कुल 1,91,449 व्यक्तियों को कोरोना हुआ और इनमें से 1,65,973 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं. दिल्ली में फिलहाल 20,909 सक्रिय कोरोना रोगी हैं. इनमें से 11 हजार कोरोना रोगियों का उपचार उनके घरों पर ही चल रहा है.

 

केजरीवाल ने भी स्वीकारी तेजी
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वीकार किया कि बीते कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा, ‘हमने इस विषय पर विशेषज्ञों से बात की है. कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि यह कोरोना की फिर से आई दूसरी लहर है. कुछ कहते हैं कि यह दूसरी लहर नहीं है. हमें इन तकनीकी बातों को किनारे रखकर आवश्यक सावधानी बरतनी होगी. 15 अगस्त से अभी तक दिल्ली में कोरोना मृत्युदर 1 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना से होने वाली मृत्युदर 1.7 प्रतिशत है.’

 

और टेस्टिंग पर जोर
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘दिल्ली में कोरोना का पता लगाने और उसकी रोकथाम के लिए हमने टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई है, इसके कारण भी अब कोरोना के अधिक मामले सामने आने लगे हैं. आने वाले दिनों में दिल्ली सरकार दिल्ली में और अधिक टेस्टिंग करवाएगी.’ वहीं दिल्ली में लगातार कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ रही है. फिलहाल पूरी दिल्ली में 1076 कोरोना कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. गत 26 जून के बाद से पहली बार दिल्ली में संक्रमण के मामलों की संख्या एक दिन में 3,000 के पार चली गयी है. सितंबर में लगातार पांचवें दिन एक दिन में कोविड-19 के मामले 2,000 से अधिक सामने आये हैं.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक क

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts