Nokia 5.3 और Nokia C3 भारत में लॉन्च

Nokia 5.3, Nokia C3, Nokia 5.3 Price, Nokia C3 price, nokia new phone 2020, nokia latest phone: HMD Global ने भारत में Nokia को दो फोन लॉन्च किये हैं. ये फोन हैं Nokia 5.3 और Nokia C3. फोन स्टॉक एंड्रॉयड के साथ आते हैं. कंपनी का दावा है कि Nokia C3 को सबसे पहले भारत में लॉन्च किया गया है. आइए जानें Nokia 5.3 और Nokia C3 की कीमत, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में विस्तार से-

Nokia 5.3 और Nokia C3 स्मार्टफोन्स की कीमत के बारे में बात करें, तो नोकिया 5.3 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये जबकि 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है. नोकिया का यह हैंडसेट स्यान, सैंड और चारकोल कलर में आता है. इसकी बिक्री 1 सितंबर से देश में शुरू होगी. फोन के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है.

वहीं, नोकिया सी3 के 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज को 7,499 रुपये जबकि 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. नोकिया सी3 नॉर्डिक ब्लू और सैंड कलर में आता है. इसकी बिक्री 17 सितंबर से शुरू होगी. फोन की प्री-बुकिंग 1 सितंबर से शुरू होगी.

Nokia 5.3 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो यह एक मिड बजट रेंज वाला स्मार्टफोन है. इसमें 6.55 इंच का एचडी प्लस इन सेल डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 (Qualcomm Snapdragon 665) चिपसेट के साथ आता है, जबकि इसमें 4 जीबी और 6 जीबी रैम के ऑप्शंस उपलब्ध हैं. इनबिल्ट स्टोरेज के दो ऑप्शंस मौजूद हैं – 64 जीबी और 128 जीबी. अगर आप चाहें, तो माइक्रोएसडी कार्ड (microSD) की मदद से इंटरनल स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं.

यूजर इस फोन में डुअल सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह एंड्रॉयड 10 पर चलता है. बात कैमरे की करें, तो फोन के रियर पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है. F/1.8 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, इसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर है. इसके अलावा, 2 मेगा-पिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो शूटर कैमरा भी दिया गया है. इसके साथ एलईडी फ्लैश भी है.

फ्रंट कैमरे की बात करें, तो यह F/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के रियर पैनल पर दिया गया है. यह फोन 4000 एमएएच की पावरफुल बैटरी के साथ आता है. इसके साथ 10 वॉट का चार्जर मिलता है.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक क

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts