मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली में कोरोना के हालात काबू में हैं, लेकिन टेस्टिंग दोगुना होने और कुछ लोगों की लापरवाही से पिछले कुछ दिनों में कोरोना के केस बढ़े हैं. सरकार चाहती है कि दिल्ली मॉडल कोरोना से लड़ने का एक आदर्श मॉडल बना रहे और इसमें कोई चूक या लापरवाही न हो, इसी कारण मुख्यमंत्री ने सीधा संदेश पहुंचाने का फैसला लिया है.
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों ने आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है. इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों फोन कॉल के जरिए जागरूक करने का फैसला किया है. सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम का फोन दिल्ली के एक करोड़ लोगों को जाएगा.
साथ ही मुख्यमंत्री केजरीवाल रेडियो, टीवी, आउटडोर होर्डिंग्स, ऑनलाइन माध्यमों से लोगों को कोरोना से बचने और एहतियात बरतने के बारे में बताएंगे.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली में कोरोना के हालात काबू में हैं, लेकिन टेस्टिंग दोगुना होने और कुछ लोगों की लापरवाही से पिछले कुछ दिनों में कोरोना के केस बढ़े हैं. सरकार चाहती है कि दिल्ली मॉडल कोरोना से लड़ने का एक आदर्श मॉडल बना रहे और इसमें कोई चूक या लापरवाही न हो, इसी कारण मुख्यमंत्री ने सीधा संदेश पहुंचाने का फैसला लिया है.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोग कोविड-19 को लेकर लापरवाह हो गए हैं. वो घर से निकलने के दौरान मास्क नहीं पहन रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे हैं. कुछ लोग कोविड टेस्ट भी नहीं करा रहे हैं, जबकि दिल्ली सरकार टेस्ट मुफ्त करा रही है.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से शपथ लेने की अपील करते हुए कहा कि अब जब भी घर से बाहर जाएं, तो मास्क जरूर पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
दिल्ली वालों से फोन पर ये कहेंगे सीएम अरविंद केजरीवाल
“…हम सब 2 करोड़ दिल्लीवासियों ने मिल कर बड़ी मुश्किल से करोना को कंट्रोल किया है. अब हमें किसी भी हालत में इसे बढ़ने नहीं देना है. पिछले कुछ दिनों से हम थोड़े लापरवाह हो गए हैं. मास्क नहीं पहनते, सोशल डिस्टेंसिंग नहीं करते हैं… मैं आपका भाई हूं, आपका बेटा हूं, आपने मुझे अपने परिवार का हिस्सा माना है. मैं नहीं चाहता अपने परिवार में कोई भी बीमार हो. यह बहुत गंदी बीमारी है. इसलिए आज आप से कुछ मांग रहा हूं. कसम खाओ कि जब भी घर से बाहर निकलोगे, मास्क पहन के निकलोगे, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करोगे…”
“…कुछ लोग आजकल टेस्ट भी नहीं करवा रहे. किसी काम से मेरे पास एक आदमी का फोन आया. बात-बात में उसने बोला कि कुछ दिन से उसको बुखार है. मैंने पूछा, टेस्ट कराया. बोला कि नहीं. मैंने पूछा क्यों? तो कहता है कि आजकल तो सब अपने आप ठीक हो जाते हैं, मैं भी अपने आप ठीक हो जाऊंगा. मतलब? ये कोई बात हुई? मैं तो दंग रह गया.”
“आपको पता है, इस तरह वो अपनी जान खतरे में डाल रहा है और अपने आसपास व अपने परिवार के लोगों को भी करोना कर देगा. टेस्ट कराने में समस्या क्या है? दिल्ली सरकार ने टेस्ट मुफ्त कर रखे हैं. दिल्ली में जगह जगह टेस्ट हो रहे हैं. तो फिर क्यों नहीं टेस्ट करवाते? अगर आपको कोई भी सिम्प्टम हो या फिर आप किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आए, जिसे कोरोना है, तो आप तुरंत बिना देर किए जाकर तुरंत टेस्ट करवाओ…”
I am glad that Delhi is the first state to launch a system for e-filing of consumer complaints. This will provide convenience to the people of Delhi as they do not need to visit public offices during this time of Corona. https://t.co/NhGkLX3S0W
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 8, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें