चोरी के मोबाइल से सेल्फी लेना एक चोर को महंगा पड़ गया. सेल्फी खींचते ही पुलिस चोर के पीछे लग गई और कुछ दिन की मशक्कत के बाद पुलिस ने चोर की पहचान कर ली. अब पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
दरअसल, जिस मोबाइल से सेल्फी क्लिक की गई वो मोबाइल एक महिला से छीना गया था. मोबाइल स्नैच करने वाला भी कोई और नहीं बल्कि अपनी सेल्फी खींचने वाला शातिर बदमाश नसीम ही था. ये वारदात 2 नवंबर की है. दरियागंज इलाक़े में रहने वाली एक लेडी टीचर स्कूल से घर लौट रही थी.
तभी चलती बस में एक शख्स उस लेडी टीचर का मोबाइल स्नैच कर लिया और बस से कूदकर फरार हो गया. पेशे से टीचर वो महिला बिना मुकदमा दर्ज करवाये ही वापस अपने घर लौट गई.
पुलिस के मुताबिक, उधर मोबाइल स्नैचर ने छीने गए मोबाइल से ही एक के बाद एक कई सेल्फी ली. वो इस बात से अनजान था कि उसकी ये सेल्फी गूगल ड्राइव में सेव हो रही हैं और ईमेल के जरिये मोबाइल की मालिकन तक पहुंच चुकी हैं.
अगले दिन उस लेडी टीचर ने अपने लैपटॉप पर जीमेल अकाउंट खोला और गूगल ड्राइव पर जाकर देखा तो उसमें कुछ अनजान चेहरे की सेल्फी थी. टीचर चौंक गईं. उसने तस्वीरों को गौर से देखा तो डेट और टाइम के साथ लोकेशन भी गूगल ड्राइव में दिख रही थी. उसे ये समझते देर नहीं लगी कि ये उसी के मोबाइल से खींची गई बदमाश की सेल्फी हैं.
महिला फौरन दरियागंज थाने पहुंची और पुलिस को पूरी घटना से वाकिफ कराया. पुलिस ने तुरंत सेल्फी के जरिये मोबाइल स्नैचर की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने सेल्फी के जरिये मोबाइल स्नैचर की तलाश में दरियागंज इलाके का चप्पा-चप्पा छानना शुरू कर दिया.
सेल्फी के बैकग्राउंड को मैच करने के लिए पुलिस दरियागंज इलाके में कई घरों की छत पर भी गई. इसी बीच पुलिस को मोबाइल स्नैचर का एक सुराग भी हाथ लगा. सेल्फी के जरिये मोबाइल स्नैचर की पहचान काला महल के रहने वाले नसीम के रूप में हुई. पुलिस तुरंत नसीम के घर पहुंची, लेकिन तब तक वो फरार हो चुका था. अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है.