भारत में मंगलवार की रात कोविड-19 संक्रमण के कुल मामले 50 लाख के पार पहुंच गए. 40 लाख की संख्या पार करने के महज 11 दिन बाद भारत में संक्रमितों की कुल संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई है.
दिल्ली: भारत में मंगलवार की रात कोविड-19 संक्रमण (Corona Virus) के कुल मामले 50 लाख के पार पहुंच गए. 40 लाख की संख्या पार करने के महज 11 दिन बाद भारत में संक्रमितों की कुल संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 39,26,096 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मंगलवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 83,809 नए मरीजों के मिलने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 49,30,236 हो गई थी, जबकि एक दिन में 1054 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 80,776 हो गई थी.
हालांकि रात तक पीटीआई की तालिका के मुताबिक, भारत में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 50,05,963 हो चुकी थी जबकि मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 81,989 पहुंच गया था. इस महामारी से ठीक होने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर 39,26,096 हो गया है. यह तालिका राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के आधार पर तैयार की गई है.
दुनियाभर से कोविड-19 के आंकड़ों का संग्रह करने वाले अमेरिका के जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के मुताबिक, इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों के संदर्भ में भारत सबसे आगे है, उसके बाद ब्राजील और फिर अमेरिका का स्थान आता है. विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण से प्रभावित लोगों के मामले में अमेरिका के बाद भारत दूसरे स्थान पर है जबकि मृतकों के आंकड़ों के लिहाज से अमेरिका और ब्राजील के बाद वह तीसरे स्थान पर है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 38,59,399 हो गई है, इसी के साथ राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ दर 78.28 हो गई है. मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत है. स्वस्थ होने वालों की अधिक संख्या के कारण ठीक हो चुके मरीजों और उपचाराधीन मरीजों के बीच अंतर भी लगातार बढ़ रहा है. यह अंतर अब 22 लाख के पार चला गया है. आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 9,90,061 मरीजों का इलाज चल रहा है। यह कुल मामलों का 20.08 फीसदी है.
In a meeting, it was unanimously decided that 'vedic ritual' will be performed instead of idol worship this Durga Puja. Temples with permanent idols would be allowed to carry on rituals but #COVID19 protocols are to be followed: Dibrugarh Dy Commissioner Pallav Gopal Jha #Assam pic.twitter.com/N3n0NYuz7T
— ANI (@ANI) September 15, 2020
#PMGaribKalyan Package Insurance Scheme for Health Workers fighting #COVID19’ extended for another 6 months pic.twitter.com/Dh2rp3x3ZU
— DD News (@DDNewslive) September 15, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें