दिल्ली की एक अदालत ने स्वतंत्र पत्रकार राजीव शर्मा, चीनी महिला और एक नेपाली व्यक्ति को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। राजीव शर्मा को चीनी खुफिया एजेंसी को संवेदनशील सूचनाएं देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
सीमा पर भारतीय रक्षा तैयारियों की जानकारी चीन को देने का आरोपी राजीव सबसे ज्यादा इन तीनों के संपर्क में था। दरअसल उसने इन लोगों से ही ज्यादा से ज्यादा सूचनाएं हासिल करने का प्रयास किया। हालांकि इनसे क्या कहकर सूचनाएं हासिल की गईं? क्या इन्हें बदले में रकम भी दी गई? इन तमाम सवालों के जवाब तलाशे जा रहे हैं।
Delhi: Congress workers hold protest against the Centre's agriculture Bills
Rajya Sabha passed the Farmers' & Produce Trade & Commerce (Promotion & Facilitation) Bill, 2020 and Farmers (Empowerment & Protection) Agreement on Price Assurance and Farm Services Bill, 2020 yesterday pic.twitter.com/iHPpNa31t5
— ANI (@ANI) September 21, 2020
पूछताछ की कार्रवाई की जद में आने वाले पत्रकार की इस केस में भूमिका क्या है, फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है। दरअसल अब तक की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि आरोपी पत्रकार रक्षा और विदेश मामलों की रिपोर्टिंग में विशेषज्ञता रखने वाले लोगों से अक्सर बातचीत करता रहता था, ताकि उनके जरिये भी उसे कुछ भनक मिल जाए, ताकि वह उसका भी इस्तेमाल चाइनीज खुफिया इकाई के लिए कर सके।
A Delhi court sends freelance journalist Rajeev Sharma (in file photo), accused Chinese woman & Nepalese man to seven-day police custody in an Official Secret Act case.
Sharma was arrested for passing sensitive information to Chinese intelligence. pic.twitter.com/xZXsz8crb9
— ANI (@ANI) September 21, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें