नई दिल्लीः मोदी सरकार संसद के दोनों सदनों में भारी हंगामे के बीच कृषि बिलों को पारित करा चुकी है। बिल को लेकर विपक्ष के विरोध पर मोदी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान कर दिया है। मोदी सरकार ने लोकसभा में सोमवार को रबी की फसल की एमएसपी 50 से 300 रुपये तक बढ़ा दी है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोकसभा में रबी की फसल की एमएसपी 50 से 300 रुपये तक बढ़ाने की मंजूरी दी है।
नए सुधारों से कृषि क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा, किसानों को आधुनिक टेक्नोलॉजी मिलेगी, साथ ही उनके उत्पाद और आसानी से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पहुंचेंगे। pic.twitter.com/4Lfv12LpM8
— Narendra Modi (@narendramodi) September 21, 2020
तोमर ने कहा कि इस कदम से हम स्पष्ट संदेश भेजना चाहते हैं कि सरकार द्वारा एमएसपी को हटाया नहीं गया है। वहीं 6 रबी फसलों पर एमएसपी बढ़ाया गया है। इनमें गेंहू में 50 रुपये, चना में 225 रुपये, मसूर में 300 रुपये, सरसों में 225 रुपये, जौ में 75 रुपये और कुसुम में 112 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा किया गया है।देश में किसानों से जुड़े बिल पर बवाल मचा हुआ है। इस बीच केंद्र सरकार ने रबी की फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एसएसपी) बढ़ाने का फैसला किया है। वहीं देश के कई कोनों में एमएसपी को लेकर ही विवाद चल रहा है, जिस वजह से उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं।
दरअसल, कृषि क्षेत्र से जुड़े बिलों में एमएसपी के मुद्दे को लेकर किसानों में नाराजगी देखने को मिल रही है। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद यह बात कह चुके हैं कि एमएसपी की व्यवस्था जारी रहेगी. फसलों की सरकारी खरीद जारी रहेगी। हालांकि इसके बावजूद देश में किसानों के प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
She (Akali Dal leader Harsimrat Kaur Badal) has been a distinguished member of our Cabinet & the issue was discussed. She raised a point if it was legally possible. I clarified Centre has power under provisions of the Constitution: Union Minister Ravi Shankar Prasad #FarmBills pic.twitter.com/2BIOMB7qJZ
— ANI (@ANI) September 21, 2020
नए कृषि सुधारों ने देश के हर किसान को आजादी दे दी है कि वो किसी को भी, कहीं पर भी अपनी फसल, अपने फल-सब्जियां अपनी शर्तों पर बेच सकता है।
किसानों को मिली इस आजादी के कई लाभ दिखाई देने शुरू भी हो गए हैं।
अब देश अंदाजा लगा सकता है कि अचानक कुछ लोगों को दिक्कत क्यों हो रही है। pic.twitter.com/qQixQTPNsC
— Narendra Modi (@narendramodi) September 21, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें