राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज आईपीएल 2020 का चौथा मुकाबला खेला जाना है। उद्घाटन मुकाबले में गत विजेता मुंबई इंडियंस को मात देने के बाद चेन्नई में जहां भरपूर आत्मविश्वास होगा, वहीं राजस्थान की टीम इस बार काफी अच्छी दिखाई दे रही है और वह टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी। मैच से पहले राजस्थान के लिए दो बड़ी दिक्कतें रहेगी। इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स और जोस बटलर पहले मैच में उनका साथ नहीं दे पाएंगे। स्टोक्स जहां अभी भी अपने परिवार के साथ न्यूजीलैंड में है, वहीं बटलर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खत्म कर अपने परिवार के साथ यूएई पहुंचे। उन्हें अब 36 घंटों का नियमित क्वारंटीन करना होगा जिसके बाद ही उन्हें टीम के साथ जुड़ने की इजाजत होगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है :-
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): रॉबिन उथप्पा, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेट कीपर), स्टीवन स्मिथ (कप्तान), डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, टॉम कुरेन, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, श्रेयस गोपाल।
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन) : मुरली विजय, शेन वॉटसन, फाफ डुप्लेसिस, रितुराज गायकवाड़, केदार जाधव, एमएस धोनी (w / c), रवींद्र जडेजा, सैम कर्रन, दीपक चाहर, पीयूष चावला, लुंगी नगिडी।
#CSK win the toss in Sharjah. Elect to bowl first against @rajasthanroyals. #Dream11IPL #RRvCSK pic.twitter.com/A0HLCTu5rO
— IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2020