मानसून की आमद के साथ ही मुंबई में हाहाकार मचाने वाली बारिश का कहर मानसून की वापसी तक भी जारी है।
मानसून की आमद के साथ ही मुंबई में हाहाकार मचाने वाली बारिश का कहर मानसून की वापसी तक भी जारी है। मंगलवार देर रात से जारी बारिश के चलते मुंबई एक बार फिर डूब गई है। जोरदार बारिश होने के कारण जगह-जगह पर जलभराव हो गया। कुछ ही घंटों की बारिश से सड़कों में लबालब पानी भर गया है। इस तेज बारिश के चलते घर की ओर जा रहे लोग जहां—तहां फंस गए। घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सड़कों पर फंसे वाहन चालकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। वहीं, भारी बारिश के चलते मुंबई के सायन रेलवे स्टेशन पर पानी भर गया। देर रात तक यात्री टिन शेड के नीचे छिपे रहे। इस बीच, पटरियों में पानी भरने की वजह से बुधवार सुबह रेलवे ने लोकल सहित कई लंबी दूरी की ट्रेनें कैंसिल करने का एलान किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को भी मुंबई में तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, मुंबई में बुधवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और यहां तेज बारिश की भी संभावना है। उधर, मंगलवार रात को हुई भारी के कारण लोगों को जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कों पर बारिश का पानी भरने की वजह से लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित
रेलवे ने सूचना दी है कि सुबह 4.20 बजे दादर और कुर्ला के बीच रेलवे लाइनों पर पानी भरा होने के चलते सभी चारों लाइनों को बंद कर दिया गया है। पश्चिम रेलवे ने बताया कि लगातार बारशि और जलजमाव के चलते सायन-कुला, चूना भट्टी-कुर्ला और मस्जिद के बीच सेवाएं रोक दी गई हैं। इसके अलावा सीएसटीएम-ठाणे/सीएसटीएम-वाशी के बीच रेल सेवाएं रोक दी गई हैं। हालांकि ठाणे-कल्याण और वाशी एवं पनवेल के बीच शटल सेवाएं जारी हैं।
ट्रेनें कैंसिल
02110 मनमाड-मुंबई स्पेशल
02109 मुंबई-मनमाड स्पेशल
समय बदला गया
05645 LTT-गुवाहाटी स्पेशल दोपहर 1 बजे रवाना होगी।
01301 CSMT-KSR बेंगलुरू स्पेशल दोपहर 12.30 बजे रवाना होगी।
02534 CSMT-लखनउ स्पेशल 12.40 बजे रवाना होगी।
Due to continuous rains & water-logging, traffic on all lines in Mumbai Suburban section between Churchgate & Dadar suspended from 8.15 am today: Chief Public Relation Officer (CPRO) of Western Railway https://t.co/tf2oGV6ZKY
— ANI (@ANI) September 23, 2020
#WATCH Maharashtra: Passengers were stranded at Sion railway station in Mumbai yesterday due to waterlogging following heavy downpour in the area. pic.twitter.com/cR3h3yCEab
— ANI (@ANI) September 22, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें