भारत में कोविड-19: देश में मरीजों का आंकड़ा 59 लाख के पार-85 हजार से अधिक नए मामले

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 85 हजार से अधिक लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 85 हजार से अधिक लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसी के साथ इस घातक वायरस से संक्रमित कुल मरीजों का आंकड़ा 59 हजार के पार पहुंच गया है. इसके अलावा कोविड-19 पिछले 24 घंटे में 1 हजार से अधिक मरीजों की मौत हुई है. इन्हें मिलाकर देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 93 हजार के पार जा पहुंची है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 85,362 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 1,089 मरीजों की मौत हुई है. अब देश में कोविड-19 महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या 59 लाख के आंकड़े को पार कर 59,03,933 हो गई है. इनमें से अब तक 93,379 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं. फिलहाल देश में कोरोनावायरस के 9,60,969 सक्रिय मामले हैं.

राहत की बात यह है कि भारत में अब तक 48,49,585 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं. उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, देशभर में 25 सितंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 7,02,69,975 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 13,41,535 सैंपल का टेस्ट कल किया गया.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts