मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल:दिल्लीवासियों को 24 घंटे बिजली के साथ-साथ अब मिलेगा 24 घंटे पानी

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में पानी की उपलब्धता बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से दिल्ली सरकार बात कर रही है.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पानी की समस्या को दूर करने की ओर आप सरकार कदम उठाएगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में पानी की उपलब्धता बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से दिल्ली सरकार बात कर रही है. केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में पानी की सप्लाई आधुनिक देश की तरह होगी. 930 मिलियन गेलन पानी का उत्पादन होता है और दिल्ली में हर व्यक्ति के लिए 176 लीटर पानी उपलब्ध है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा है, ‘दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ हाल ही में हुई बैठक में हमने निर्णय लिया है कि हर घर में हर समय पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एक सलाहकार नियुक्त किया जाएगा. हम 5 साल के भीतर इस लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा, ‘हम कंसल्टेंट हायर कर रहे हैं, जो हमें बताएगा कि पानी के एक एक बूंद का कैसे इस्तेमाल हो और पानी बर्बाद न हो.

उन्होंने कहा कि 24 घंटे दिल्ली में पानी देने की राह पर चल पड़े हैं. दिल्ली में विकसित देशों की तरह जल की बेहतरीन आपूर्ति होगी. हम ऐसा करके दिखाएंगे. इसके साथ ही दिल्ली में पानी के निजीकरण पर भी केजरीवाल ने सफाई दी है. केजरीवाल ने कहा, ‘मैं सुनिश्चित करता हूं कि पानी निजीकरण नहीं होगा. विपक्ष के कुछ नेता कह रहे हैं कि दिल्ली में पानी का निजीकरण किया जा रहा है. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि ऐसा कभी नहीं हो सकता. मैं ख़ुद निजीकरण के पक्ष में नहीं हूं.’

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts