भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख के पार

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। कोरोना के मामले में दुनिया के दूसरे नंबर पर आए भारत में शुक्रवार को इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख के पार हो गया। जॉप हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, विश्व में कोरोना से अब तक कुल 10 लाख 22 हजार 976 लोगों की मौत हुई है। इनमें से अमेरिका में सबसे ज्यादा 2 लाख 7 हजार 808 मौत हुई है जबकि भारत में यह आंकड़ा 2 अक्टूबर को 1 लाख के पार हो गया।

कोरोना मौत के मामले में तीसरे नंबर पर भारत

कोरोना से मौत के मामले में भारत अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे नंबर पर है। ब्राजील में कोविड-19 से अभी तक 1 लाख 44 हजार 806 की जान जा चुकी है जबकि मैक्सिको 78 हजार 78 मौत के साथ भारत से पीछे यानी चौथे नंबर पर है। 30 जनवरी को पहला केस आने के बाद पिछले आठ महीने के दौरान सिर्फ सितंबर में ही देश में कुल कोविड-19 केस के 41.53 फीसदी यानी 26 लाख 21 हजार 418 नए मामले सामने आए।

कोरोना के मामले में दूसरे नंबर पर भारत

भारत 64 लाख 4 हजार 749 कोरोना केस के साथ अमेरिका के बाद दुनिया में दूसरे नंबर पर है। अमेरिका में सबसे ज्यादा 72 लाख 78 हजार 385 कोरोना के केस हैं। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनिया में अब तक 2 करोड़ 23 लाख 66 हजार 172 लोग ठीक हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा भारत में 53 लाख 52 हजार 78 लोग ठीक हुए हैं। इसके बाद ब्राजील में 42 लाख 99 हजार 659 और उसके बाद अमेरिका में 28 लाख 60 हजार 650 लोग ठीक हुए।

भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा रिवकरी

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 78,877 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसके साथ ही अब तक कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 53 लाख 52 हजार 78 हो गई है। सक्रिय मामले बढ़कर 9 लाख 42 हजार 217 हो गये हैं।

दक्षिण के पांच राज्यों तमिलनाडु, कनार्टक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल में  कोरोना वायरस महामारी से कुल 26,356 लोगों की मौत हुई है जो कि देशभर में इस बीमारी से मरने वालों का 26.41 प्रतिशत है। तमिलनाडु में अब तक 9586, कनार्टक में 8994, आंध्रप्रदेश में 5869, तेलंगाना में 1,135 और केरल में 772 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि देशभर में कोरोना से 99,773 लोगों की मौत हुई है।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts