सैमसंग का ग्राहकों को बड़ा तोहफा-मिल रहा बंपर कैशबैक

नई दिल्लीः टेक कंपनियों को कोरोना संक्रमण के चलते बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है, जिसे पूरा करने को कंपनियां नए-नए तरीके अपना रही हैं। कंपनियां स्मार्टफोन के दाम कम कर ग्राहकों को लुभाने में लगी हैं। बड़ी टेक कंपनियां सैमसंग ने कुछ दिनों पहले ही अपनी गैलेक्सी एम और ए सीरीज स्मार्टफोन्स के दाम में कटौती की है। देश में लगातार नए स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग के बीच कंपनी ने अपने स्मार्टफोन्स पर कैशबैक ऑफर का ऐलान कर दिया है।

सैमसंग ने फेस्टिव सीजन की दस्तक के साथ ही पॉपुलर गैलेक्सी ए सीरीज के पर आकर्षक कैशबैक मिलने की जानकारी दी है। कंपनी के Galaxy A71, Galaxy A51, Galaxy A31 और Galaxy A21s स्मार्टफोन को ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। गैलेक्सी ए सीरीज के स्मार्टफोन्स पर कैशबैक ऑफर ICICI बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर मिलेगा। सैमसंग के स्मार्टफोन्स को 16 अक्टूबर तक कैशबैक ऑफर के साथ लिया जा सकता है। कंपनी ने प्रेस रिलीज में बताया है कि स्मार्टफोन्स को ज़ीरो डाउन पेमेंट ऑप्शन पर भी खरीदने का मौका है।

– सैमसंग गैलेक्सी A51

गैलेक्सी ए51 के 6 जीबी रैम वेरियंट का दाम 22,999 रुपये जबकि 8 जीबी रैम वेरियंट का दाम 24,499 रुपये है। इन दोनों पर 1 हजार रुपये का अतिरिक्त कैशबैक दिया जा रहा है। यानी गैलेक्सी ए51 के 6 जीबी रैम वेरियंट की प्रभावी कीमत 21,999 रुपये जबकि 8 जीबी रैम वेरियंट की प्रभावी कीमत 23,499 रुपये रह जाती है। इस फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ AltZ Life फीचर्स दिए गए हैं।

– सैमसंग गैलेक्सी A71

गैलेक्सी ए सीरीज के सबसे प्रीमियम हैंडसेट गैलेक्सी ए71 का दाम 29,499 रुपये है। इस फोन पर 1,500 रुपये कैशबैक दिया जा रहा है। यानी इस फोन को 27,999 रुपये की प्रभावी कीमत के साथ लिया जा सकता है। सैमसंग के इस फोन में 64 मेहापिक्सल क्वाड कैमरा सेटअप, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर, सैमसंग पे और नॉक्स सिक्यॉरिटी जैसे फीचर्स हैं।

– सैमसंग गैलेक्सी A31

गैलेक्सी ए31 का दाम 19,999 रुपये है। लेकिन 1 हजार रुपये के अतिरक्त कैशबैक के साथ इसकी प्रभावी कीमत 18,999 रुपये रह जाती है। फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा इनफिनिटी-यू एसएमोलेड डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स भी हैं।

– गैलेक्सी A21s

गैलेक्सी ए21एस में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे का साथ क्वाड कैमरा सेटअप, इनफिनिटी ओ डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी है। गैलेक्सी ए21एस के 6 जीबी रैम वेरियंट का दाम 16,499 रुपये जबकि 4 जीबी रैम वेरियंट का दाम 14,999 रुपये है। इन दोनों वेरियंट पर 750 रुपये अतिरिक्त कैशबैक दिया जा रहा है जिनसे इनकी प्रभावी कीमत क्रमशः 14,249 रुपये 15,749 रुपये रह जाती है।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts