नई दिल्ली: राजस्थान में एक बार फिर गुर्जर आंदोलन (Gurjar agitation rajasthan) शुरू हो सकता है। एक बार फिर गुर्जरों ने गुर्जर आरक्षण के लिए आंदोलन की हुंकार भर ली है। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रमुख कर्नल किरोडी सिंह बैंसला (Kirodi singh bainsla) ने सीधे तौर पर सरकार को आंदोलन की चेतावनी दे दी है। आरक्षण का पूरा लाभ नहीं मिलने से खफा कर्नल बैंसला ने 17 अक्टूबर को सवाईमाधोपुर के मलारना डूंगर में महापंचायत के साथ आंदोलन का बिगुल बजेगा।
बैंसला का कहना है कि सरकार के द्वारा हमारे मुद्दों को सॉल्व नहीं किया गया। अब समाज में आक्रोश है। समाज चुप नहीं बैठेगा। 17 अक्टूबर को मलारना डुंगर में हम महापंचायत करने जा रहे हैं।
बैंसला ने कहा, कोरोना का टाइम है हम नहीं चाहते किसी तरह की डिस्टरबेंस हो। सरकार से अनुरोध है कि समस्या का हल ढूंढ लें। मेरी तरफ से सरकार को आश्वासन है कि हम पूरा सहयोग करेंगे पर हमें न्याय चाहिए। अन्यथा मुझे ऐसा दिख रहा है कि आंदोलन निश्चित है।
कर्नल बैंसला का कहना है कि आरक्षण नहीं मिलने पर समाज में जबरदस्त आक्रोश है। इस बार हमने न्यौते से नहीं नियुक्तियों से मानेंगे। बैसला ने कहा कि समाज ने सरकार को मांगें पूरी करने के लिए 15 दिन का समय दिया था जो 27 सितंबर को पूरा हो गया।
PM @narendramodi to inaugurate the Summit #RAISE2020 – ‘Responsible AI for Social Empowerment 2020 today; @GoI_MeitY and @NITIAayog are organizing the Mega Virtual Summit on Artificial Intelligence-AI from today to 9th of October.#AtmaNirbharBharat pic.twitter.com/GVcuPIVcos
— DD News (@DDNewslive) October 4, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें